{"_id":"641755b8312b67146c0640c2","slug":"archana-and-shalini-became-the-president-of-the-cooperative-societies-siddharthnagar-news-c-7-1-91401-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: साधन सहकारी समितियों की अध्यक्ष बनीं अर्चना और शालिनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: साधन सहकारी समितियों की अध्यक्ष बनीं अर्चना और शालिनी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 20 Mar 2023 12:04 AM IST
विज्ञापन


सिद्धार्थनगर। जिले के 122 साधन सहकारी समितियों पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव में 117 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ। पांच सहकारी समितियों पर अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। उसका ब्लॉक के महुलानी में स्थित सहकारी समिति कुआहाटा में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अर्चना शुक्ला निर्वाचित हुई। वह पूर्व में जिला सहकारी संघ (डीसीएफ) की उपाध्यक्ष रह चुकी है। वहीं जोगिया ब्लॉक के जम्हिरिया में शालिनी धर दुबे निर्वाचित हुईं।
सहकारी समिति कुआहाटा पर चुनाव अधिकारी अखिलेश यादव की देखरेख में हुए चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। समिति के उपाध्यक्ष पद पर सत्यम पांडेय एवं संचालक सदस्य पद पर जगदीश राय, बाबुलाल, मुकादम, बुद्धू निर्वाचित हुए। साथ ही अरिमर्दन शुक्ल, विजय प्रकाश पांडेय, प्रभात कुमार पांडेय, बेकारू राम को जिला स्तरीय सहकारी संस्थाओं में बतौर सदस्य भेजा गया। इस दौरान श्रीकांत शुक्ल, प्रधान नवनीत पांडेय, सूर्य प्रकाश पांडेय, खुर्शीद अहमद, लल्लू राय, नसीम अहमद, डॉ. शिवपूजन, वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।
बिस्कोहर व कठेला प्रतिनिधि के अनुसार इटवा तहसील क्षेत्र के कठेला शर्की बंदुवारी स्थित साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर दलसिंगार दूबे व विजय बहादुर यादव को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इस दौरान सचिव देवेंद्र तिवारी, अनारुल्लाह, इबरार हुसेन मौजूद रहे। पकड़ी बाजार प्रतिनिधि के अनुसार जोगिया ब्लॉक के साधन सहकारी समिति जखौलिया पकड़ी में अध्यक्ष शिवराम चौधरी, उपाध्यक्ष संगीता यादव, सहकारी समिति जम्हिरिया में अध्यक्ष शालिनी धर दुबे व उपाध्यक्ष शंकर भारती, सहकारी समिति नगपरा पर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एवं उपाध्यक्ष जोधन यादव निर्विरोध चुने गये। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी मो. मुस्तफा, अभिशेख त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, सचिव अनिल कुमार मिश्रा, अजीत, राकेश उपस्थित रहे।
इटवा प्रतिनिधि के अनुसार खुनियांव के सहकारी समिति कटेश्वरनाथ मे अध्यक्ष रमेश कुमार त्रिपाठी, इटवा के सहकारी समिति मल्हवार बुजुर्ग में अध्यक्ष दीपनारायण त्रिपाठी, मस्जिदिया में अध्यक्ष सहजराम यादव, महादेव घुरहू से अध्यक्ष शेषमणि सोनी, कमियां सेमरा से अनिल कुमार मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बर्डपुर प्रतिनिधि के अनुसार सहकारी समिति बर्डपुर के अध्यक्ष पद पर श्यामप्रकाश जयसवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।
विज्ञापन
Trending Videos
सहकारी समिति कुआहाटा पर चुनाव अधिकारी अखिलेश यादव की देखरेख में हुए चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। समिति के उपाध्यक्ष पद पर सत्यम पांडेय एवं संचालक सदस्य पद पर जगदीश राय, बाबुलाल, मुकादम, बुद्धू निर्वाचित हुए। साथ ही अरिमर्दन शुक्ल, विजय प्रकाश पांडेय, प्रभात कुमार पांडेय, बेकारू राम को जिला स्तरीय सहकारी संस्थाओं में बतौर सदस्य भेजा गया। इस दौरान श्रीकांत शुक्ल, प्रधान नवनीत पांडेय, सूर्य प्रकाश पांडेय, खुर्शीद अहमद, लल्लू राय, नसीम अहमद, डॉ. शिवपूजन, वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिस्कोहर व कठेला प्रतिनिधि के अनुसार इटवा तहसील क्षेत्र के कठेला शर्की बंदुवारी स्थित साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर दलसिंगार दूबे व विजय बहादुर यादव को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इस दौरान सचिव देवेंद्र तिवारी, अनारुल्लाह, इबरार हुसेन मौजूद रहे। पकड़ी बाजार प्रतिनिधि के अनुसार जोगिया ब्लॉक के साधन सहकारी समिति जखौलिया पकड़ी में अध्यक्ष शिवराम चौधरी, उपाध्यक्ष संगीता यादव, सहकारी समिति जम्हिरिया में अध्यक्ष शालिनी धर दुबे व उपाध्यक्ष शंकर भारती, सहकारी समिति नगपरा पर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एवं उपाध्यक्ष जोधन यादव निर्विरोध चुने गये। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी मो. मुस्तफा, अभिशेख त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, सचिव अनिल कुमार मिश्रा, अजीत, राकेश उपस्थित रहे।
इटवा प्रतिनिधि के अनुसार खुनियांव के सहकारी समिति कटेश्वरनाथ मे अध्यक्ष रमेश कुमार त्रिपाठी, इटवा के सहकारी समिति मल्हवार बुजुर्ग में अध्यक्ष दीपनारायण त्रिपाठी, मस्जिदिया में अध्यक्ष सहजराम यादव, महादेव घुरहू से अध्यक्ष शेषमणि सोनी, कमियां सेमरा से अनिल कुमार मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बर्डपुर प्रतिनिधि के अनुसार सहकारी समिति बर्डपुर के अध्यक्ष पद पर श्यामप्रकाश जयसवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।