{"_id":"697b47b61152995d1404f76d","slug":"jcb-falls-during-welcome-of-nishad-party-national-president-in-kushinagar-worker-dies-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"स्वागत में गिरी जेसीबी: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में हुआ हादसा, कार्यकर्ता की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वागत में गिरी जेसीबी: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में हुआ हादसा, कार्यकर्ता की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार
तमकुहीराज मे बुधवार को निषाद पार्टी की संवैधानिक आरक्षण पद यात्रा मे डा. संजय निषाद के स्वागत के दौरान एक हादसा हो गया था, जिससे गिर कर सेवरही थाना क्षेत्र के परसा उर्फ सिरिसिया के बिनटोली निवासी व पार्टी कार्यकर्ता शंभु निषाद गंभीर रूप से जख्मी होकर घायल हो गए थे। तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पार्टी के लोग गोरखपुर के निजी अस्पताल लेकर आए थे।
रोते-बिलखते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
तमकुहीराज मे बुधवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद के स्वागत के क्रम मे जेसीबी से गिर जाने के चलते परसा उर्फ सिरिसिया गाँव के निवासी व पार्टी कार्यकर्ता शंभु निषाद घायल हो गए थे, जिनकी गोरखपुर मे इलाज के दौरान मौत हो गई।
बृहस्पतिवार की सुबह जब उनका शव गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। निषाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने मृतक के घर पहुंच कर परिवार को ढांढ़स बंधाया और सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया। सभी लोग उनकी शव यात्रा मे भी शामिल हुए।
Trending Videos
बृहस्पतिवार की सुबह जब उनका शव गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। निषाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने मृतक के घर पहुंच कर परिवार को ढांढ़स बंधाया और सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया। सभी लोग उनकी शव यात्रा मे भी शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
तमकुहीराज मे बुधवार को निषाद पार्टी की संवैधानिक आरक्षण पद यात्रा मे डा. संजय निषाद के स्वागत के दौरान एक हादसा हो गया था, जिससे गिर कर सेवरही थाना क्षेत्र के परसा उर्फ सिरिसिया के बिनटोली निवासी व पार्टी कार्यकर्ता शंभु निषाद गंभीर रूप से जख्मी होकर घायल हो गए थे।
तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पार्टी के लोग गोरखपुर के निजी अस्पताल लेकर आए। उपचार के दौरान गंभीर रुप से घायल कार्यकर्ता की मौत हो गई। शव को वहां की पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया था।
तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पार्टी के लोग गोरखपुर के निजी अस्पताल लेकर आए। उपचार के दौरान गंभीर रुप से घायल कार्यकर्ता की मौत हो गई। शव को वहां की पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया था।
पीएम के बाद जब उनका शव बृहस्पतिवार को सुबह गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया और चीख पुकार मच गई। मृतक के तीन बच्चे है, जिनमें विजय निषाद( 23) सबसे बड़ा और फिर आरती निषाद (18) और विवेक निषाद हैं। अंतिम संस्कार के लिए बृहस्पतिवार को दोपहर में गांव पहुंचा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अमित निषाद, पूर्व सांसद प्रवीण निषाद, विजय कुमार राय, संजय कुमार गुप्ता संग निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक जयंत गुप्ता, चौकी प्रभारी आकाश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अमित निषाद, पूर्व सांसद प्रवीण निषाद, विजय कुमार राय, संजय कुमार गुप्ता संग निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक जयंत गुप्ता, चौकी प्रभारी आकाश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
