{"_id":"641600b49af01b62990dc0f2","slug":"laborer-died-by-drowning-in-pond-siddharthnagar-news-c-7-1-90085-2023-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: पोखरे में डूबकर मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: पोखरे में डूबकर मजदूर की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 18 Mar 2023 11:49 PM IST
विज्ञापन

ग्राम पंचायत टेडिया में शोकाकुल सारथ गुप्ता के परिजन।

जोगिया। कोतवाली क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी एक व्यक्ति की तालाब में डूबकर मौत हो गई। शनिवार सुबह पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया और पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने पर सीओ बांसी ने मौके का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार, सिरसिया गांव निवासी राधेश्याम (40) पुत्र बिहारी क्षेत्र के ही करौंदा आरामिल में कार्य करता था। परिवार के लोगों के मुताबिक शुक्रवार को वह रोज की तरह से कार्य करने के लिए गया था। शाम को घर के लिए निकला था। लेकिन रात 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह गांव के बाहर पोखरे के पास उसकी साइकिल और चादर पड़ी थी। जिसे देखने के बाद आशंका व्यक्त की गई कि अंधेरा होने के कारण पोखरे में गिर गया होगा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एसओ जोगिया अभिमन्यु सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से पोखरे में तलाश शुरू की तो उसका शव मिला। वहीं मौके पर सीओ बांसी देबी गुलाम भी पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसओ जोगिया अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच गए थे। साइकिल को देखते हुए पोखरे में तलाश करवाया गया तो शव मिला। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने केे बाद स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सिरसिया गांव निवासी राधेश्याम (40) पुत्र बिहारी क्षेत्र के ही करौंदा आरामिल में कार्य करता था। परिवार के लोगों के मुताबिक शुक्रवार को वह रोज की तरह से कार्य करने के लिए गया था। शाम को घर के लिए निकला था। लेकिन रात 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह गांव के बाहर पोखरे के पास उसकी साइकिल और चादर पड़ी थी। जिसे देखने के बाद आशंका व्यक्त की गई कि अंधेरा होने के कारण पोखरे में गिर गया होगा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एसओ जोगिया अभिमन्यु सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से पोखरे में तलाश शुरू की तो उसका शव मिला। वहीं मौके पर सीओ बांसी देबी गुलाम भी पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसओ जोगिया अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच गए थे। साइकिल को देखते हुए पोखरे में तलाश करवाया गया तो शव मिला। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने केे बाद स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन