सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   Siddharthnagar News : Border tightly guarded, every activity monitored

Siddharthnagar News: सीमा पर सख्त पहरा, हर गतिविधि पर पैनी नजर

संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर Updated Mon, 26 Jan 2026 12:45 AM IST
विज्ञापन
Siddharthnagar News : Border tightly guarded, every activity monitored
बढ़नी बार्डर पर एसएसबी जवानों द्वारा चेकिंग करते एसएसबी की जवान। संवाद - फोटो : reasi news
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल की 68 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बढ़नी से ककरहवा बॉर्डर तक पुलिस, एसएसबी और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त जांच शुरू हो चुकी है। मुख्य बॉर्डर प्वाइंट्स पर हाई अलर्ट के साथ 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
Trending Videos

वहीं, तस्करी और अवैध घुसपैठ के लिए इस्तेमाल होने वाली पगडंडियों पर भी अतिरिक्त बल तैनात कर सघन जांच की जा रही है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति और सामान की गहन जांच के साथ सुरक्षा एजेंसियां एक-एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिले की 68 किलोमीटर सीमा चौकसी पिछले कई दिनों से बढ़ा दी गई। उल्लास के उत्सव में कोई संदिग्ध देशविरोधी तत्व देश में प्रवेश करके माहौल को खराब न कर दें। इसे देखते हुए जांच और निगरानी बढ़ाई गई है। सीमा पर लगातार विदेशी घुसपैठ करते हुए पकड़े जा रहे संदिग्धों के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसे लेकर सीमा क्षेत्र में डॉग स्क्वायड की मदद से एसएसबी लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है जबकि स्थानीय पुलिस भी अलर्ट मोड में रहकर पेट्रोलिंग बढ़ा चुकी है। संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सीमावर्ती गांवों में भी चौकसी बढ़ाई गई है ताकि किसी भी बाहरी तत्व की घुसपैठ को समय रहते रोका जा सके। सुरक्षा एजेंसियों के बीच रियल-टाइम को-ऑर्डिनेशन के तहत सूचनाओं का आदान-प्रदान तेज कर दिया गया है, जिससे किसी भी चुनौती से तुरंत निपटा जा सके।
इस संबंध में एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए बार्डर पर 24 घंटे जांच और निगरानी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसी और सीमावर्ती थानों की पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही है। बढ़नी सीमा पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध: ढेबरुआ। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी की ओर से 26 जनवरी को आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बढ़नी बॉर्डर चेक पोस्ट पर भव्य सैन्य परंपरा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिसकी गरिमा सुनिश्चित करने के लिए जवानों ने रिहर्सल और साज-सज्जा को अंतिम रूप दे दिया है।
इसी के साथ, सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाते हुए प्रशासन ने ‘’हाई अलर्ट’’ जारी किया है। 50वीं वाहिनी के कमांडेंट के निर्देशन में जवानों ने सीमावर्ती पिलरों और संवेदनशील रास्तों पर सुरक्षा के मद्देनजर, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए आधुनिक सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन तकनीक का व्यापक प्रयोग किया जा रहा है। बढ़नी बॉर्डर से होकर गुजरने वाले प्रत्येक नागरिक और वाहन की गहन जांच की जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों के मंसूबों को विफल किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed