{"_id":"697664b24a8bef6c8000f154","slug":"siddharthnagar-news-preparations-for-siddharthanagar-festival-in-final-phase-dm-inspects-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-152408-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: अंतिम चरण में सिद्धार्थनगर महोत्सव की तैयारी, डीएम ने किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: अंतिम चरण में सिद्धार्थनगर महोत्सव की तैयारी, डीएम ने किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
बीएसए ग्राउंड मे आयोजित होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेते डीएम शिवशरणप्
विज्ञापन
- बीएसए ग्राउंड में 28 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होगा महोत्सव
सिद्धार्थनगर। बीएसए ग्राउंड में 28 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में हैं। पंडाल, मंच और स्टाॅल बनकर तैयार हो चुके हैं जबकि यहां लगने वाले मेले में झूला आदि भी लोगों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। रविवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने महोत्सव स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।
सिद्धार्थनगर महोत्सव में दर्शकों को पांच दिन भरपूर मनोरंजन का मौका मिलेगा। इसके तहत 28 जनवरी को रात आठ बजे से 11 बजे स्वाति मिश्रा के भजन की प्रस्तुति होगी। इसके बाद 29 जनवरी को रात आठ बजे से 11 बजे बॉलीवुड गायक बी-प्राक के गाने की प्रस्तुति व 30 जनवरी को रात आठ बजे से 11 बजे तक आयोजित बाॅलीवुड नाईट में गोविंदा धमाल मचाएंगे। इनके साथ ही स्थानीय भजन गायक रूपेश मिश्रा की भी प्रस्तुति होगी। 31 जनवरी को रात आठ बजे से 11 बजे तक कवि सम्मेलन आयोजित होगा। एक फरवरी 2026 को रात आठ बजे से 11 बजे तक आयोजित भोजपुरी नाइट में पवन सिंह भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे और ठंडक के मौसम में लोगों में उत्साह भरेंगे।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान महोत्सव की तैयारियों, पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शांति व्यवस्था के लिए लगाए जाने वाले पुलिस बल इत्यादि की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा रेस्ट हाउस पर भी पार्किग व्यवस्था स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल, एडीएम गौरव श्रीवास्तव, एडीएम न्यायिक ज्ञान प्रकाश, पीडी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद मौजूद रहे।
-- -- -- -
कवि सम्मेलन में गूंजेंगे ठहाके
महोत्सव में 31 जनवरी को रात आठ बजे से 11 बजे तक आयोजित कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि प्रताप फौजदार की प्रस्तुति से लोग ठहाके लगाने को मजबूर होंगे। परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि अरुण जैम, सुरेश अलबेला और गौरी मिश्रा भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगी।
Trending Videos
सिद्धार्थनगर। बीएसए ग्राउंड में 28 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में हैं। पंडाल, मंच और स्टाॅल बनकर तैयार हो चुके हैं जबकि यहां लगने वाले मेले में झूला आदि भी लोगों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। रविवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने महोत्सव स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।
सिद्धार्थनगर महोत्सव में दर्शकों को पांच दिन भरपूर मनोरंजन का मौका मिलेगा। इसके तहत 28 जनवरी को रात आठ बजे से 11 बजे स्वाति मिश्रा के भजन की प्रस्तुति होगी। इसके बाद 29 जनवरी को रात आठ बजे से 11 बजे बॉलीवुड गायक बी-प्राक के गाने की प्रस्तुति व 30 जनवरी को रात आठ बजे से 11 बजे तक आयोजित बाॅलीवुड नाईट में गोविंदा धमाल मचाएंगे। इनके साथ ही स्थानीय भजन गायक रूपेश मिश्रा की भी प्रस्तुति होगी। 31 जनवरी को रात आठ बजे से 11 बजे तक कवि सम्मेलन आयोजित होगा। एक फरवरी 2026 को रात आठ बजे से 11 बजे तक आयोजित भोजपुरी नाइट में पवन सिंह भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे और ठंडक के मौसम में लोगों में उत्साह भरेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान महोत्सव की तैयारियों, पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शांति व्यवस्था के लिए लगाए जाने वाले पुलिस बल इत्यादि की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा रेस्ट हाउस पर भी पार्किग व्यवस्था स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल, एडीएम गौरव श्रीवास्तव, एडीएम न्यायिक ज्ञान प्रकाश, पीडी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद मौजूद रहे।
कवि सम्मेलन में गूंजेंगे ठहाके
महोत्सव में 31 जनवरी को रात आठ बजे से 11 बजे तक आयोजित कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि प्रताप फौजदार की प्रस्तुति से लोग ठहाके लगाने को मजबूर होंगे। परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि अरुण जैम, सुरेश अलबेला और गौरी मिश्रा भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगी।
