{"_id":"6946e4599d01c48095084abf","slug":"siddharthnagar-news-class-9-and-11-exams-in-january-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-150238-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: कक्षा 9 और 11वीं की परीक्षाएं जनवरी में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: कक्षा 9 और 11वीं की परीक्षाएं जनवरी में
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र की ओर से वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं जनपद में प्रथम चरण में संपादित की जाएगी। इसके अलावा कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी के प्रथम सप्ताह में, जबकि कक्षा 10 व 12 की पी-बोर्ड लिखित परीक्षाएं जनवरी के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।
वहीं, कक्षा नौ व 11 की वार्षिक परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी के प्रथम सप्ताह तक कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम चरण की प्रायोगिक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होंगी। हालांकि, 29 व 30 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी, इन तिथियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टेट) का आयोजन प्रस्तावित है। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में देवीपाटन मंडल के अंतर्गत बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा और बलरामपुर तथा बस्ती मंडल के अंतर्गत बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपद में परीक्षाएं होंगी।
डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्व वर्षों की भांति विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आयोजित की जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य की देखरेख में किया जाएगा तथा परीक्षा की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों से परीक्षा कार्यक्रम का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
वहीं, कक्षा नौ व 11 की वार्षिक परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी के प्रथम सप्ताह तक कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम चरण की प्रायोगिक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होंगी। हालांकि, 29 व 30 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी, इन तिथियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टेट) का आयोजन प्रस्तावित है। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में देवीपाटन मंडल के अंतर्गत बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा और बलरामपुर तथा बस्ती मंडल के अंतर्गत बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपद में परीक्षाएं होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्व वर्षों की भांति विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आयोजित की जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य की देखरेख में किया जाएगा तथा परीक्षा की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों से परीक्षा कार्यक्रम का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
