{"_id":"69444181eb8a2f7037098f92","slug":"siddharthnagar-news-fertilizer-should-be-distributed-to-farmers-at-the-prescribed-rate-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-150123-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: किसानों को निर्धारित दर पर वितरित की जाए खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: किसानों को निर्धारित दर पर वितरित की जाए खाद
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
खाद भंडार के निरीक्षण के दौरान किसानों से बात करते डीएम शिवशरणप्पा जीएन।स्रोत विज्ञप्ति
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बृहस्पतिवार को जनपद की प्राइवेट खाद की दुकानों व सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बांसी क्षेत्र के महालक्ष्मी कृषि सेवा केंद्र जिगिनियहवा, त्रिपाठी कृषि सेवा केंद्र पिपरा छंगत इटवा और मौर्या खाद भंडार खरदेवरी खुनियांव पर पहुंचकर स्टाॅक और वितरण रजिस्टर का मिलान किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति गोल्हौरा, सोनफेरवा खुर्द, पकड़ियहवा कला विकास खंड बढ़नी पहुंचकर जांच की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसानों को खाद का वितरण निर्धारित दर पर किया जाए। किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।
निजी दुकानों को आवंटित हुआ 21200 बोरी यूरिया
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि जिले के पांचों तहसीलों के 223 निजी उर्वरक दुकानदारों को 21,200 बोरी यूरिया आवंटित किया गया है। बृहस्पतिवार को हुए आवंटन में शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के 36 निजी खाद दुकान, इटवा क्षेत्र के 53, बांसी क्षेत्र के 45, डुमरियागंज के 57 और नौगढ़ तहसील क्षेत्र के 32 निजी उर्वरक दुकानों को यूरिया का आवंटन किया गया। इनमें बढ़नी, जोगिया, खुनियांव, खेसरहा, बर्डपुर, मिठवल, भनवापुर, लोटन व उसका समेत सभी 14 ब्लॉकों के निजी खाद दुकानदार शामिल है।
समितियों पर बांटी गई 9027 बोरी यूरिया
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले की 30 सहकारी समितियों पर 9,027 बोरी यूरिया का वितरण किया गया है। इसमें नौगढ़ तहसील की छह समितियां, शोहरतगढ़ की चार, बांसी तहसील क्षेत्र की आठ, डुमरियागंज की नौ और इटवा तहसील क्षेत्र की तीन सहकारी समितियों पर खाद का वितरण किया गया है।
Trending Videos
निजी दुकानों को आवंटित हुआ 21200 बोरी यूरिया
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि जिले के पांचों तहसीलों के 223 निजी उर्वरक दुकानदारों को 21,200 बोरी यूरिया आवंटित किया गया है। बृहस्पतिवार को हुए आवंटन में शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के 36 निजी खाद दुकान, इटवा क्षेत्र के 53, बांसी क्षेत्र के 45, डुमरियागंज के 57 और नौगढ़ तहसील क्षेत्र के 32 निजी उर्वरक दुकानों को यूरिया का आवंटन किया गया। इनमें बढ़नी, जोगिया, खुनियांव, खेसरहा, बर्डपुर, मिठवल, भनवापुर, लोटन व उसका समेत सभी 14 ब्लॉकों के निजी खाद दुकानदार शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समितियों पर बांटी गई 9027 बोरी यूरिया
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले की 30 सहकारी समितियों पर 9,027 बोरी यूरिया का वितरण किया गया है। इसमें नौगढ़ तहसील की छह समितियां, शोहरतगढ़ की चार, बांसी तहसील क्षेत्र की आठ, डुमरियागंज की नौ और इटवा तहसील क्षेत्र की तीन सहकारी समितियों पर खाद का वितरण किया गया है।
