{"_id":"6952b4782322c7bc770da927","slug":"siddharthnagar-news-fog-troubles-people-melting-increases-problems-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-150735-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: कोहरे से लोग बेहाल, गलन से परेशानी बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: कोहरे से लोग बेहाल, गलन से परेशानी बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के बाहर अलाव से हाथ सेकते तीमारदार। संवाद
विज्ञापन
डुमरियागंज। कड़ाके की ठंड और शीतलहर से क्षेत्र का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भीषण ठंड और गलन के चलते सड़कों पर रात को कौन कहे, दिन में ही वाहनों का आवागमन कम हो गया है। सभी ठंड से राहत पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन ठंड का सितम और बढ़ता जा रहा है।
डुमरियागंज नगर और समूचे तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड, गलन और ठिठुरन से सभी बेहाल दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को भी पूरे दिन सूरज के दर्शन न होने और धूप के अभाव में ठंड और गलन और भी बढ़ गई।
हालात ये हो गई है की ठंड हाड़ कंपा दे रही है। लोग गर्म वस्त्र, जैकेट, मफलर और टोपी से लैस होकर निकल रहे हैं, इसके बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। बचने के लिए लोग जहां कहीं अलाव की आग देख रहे हैं, उसी से चिपक कर शरीर गर्म करने की जुगत करते दिख रहे हैं।
भीषण ठंड और गलन शीतलहर के प्रकोप के चलते प्रदेश के सीएम के आदेश पर कक्षा एक से लेकर 12 के स्कूल, काॅलेज आगामी एक जनवरी 2026 तक बंद कर दिए जाने से छात्र-छात्राओं को राहत मिली है।
Trending Videos
डुमरियागंज नगर और समूचे तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड, गलन और ठिठुरन से सभी बेहाल दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को भी पूरे दिन सूरज के दर्शन न होने और धूप के अभाव में ठंड और गलन और भी बढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालात ये हो गई है की ठंड हाड़ कंपा दे रही है। लोग गर्म वस्त्र, जैकेट, मफलर और टोपी से लैस होकर निकल रहे हैं, इसके बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। बचने के लिए लोग जहां कहीं अलाव की आग देख रहे हैं, उसी से चिपक कर शरीर गर्म करने की जुगत करते दिख रहे हैं।
भीषण ठंड और गलन शीतलहर के प्रकोप के चलते प्रदेश के सीएम के आदेश पर कक्षा एक से लेकर 12 के स्कूल, काॅलेज आगामी एक जनवरी 2026 तक बंद कर दिए जाने से छात्र-छात्राओं को राहत मिली है।
