{"_id":"6952b65d2a37d17eeb0e69f3","slug":"siddharthnagar-news-negligence-of-officers-takes-a-heavy-toll-on-farmers-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150759-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: अफसरों की लापरवाही किसानों पर भारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: अफसरों की लापरवाही किसानों पर भारी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
डुमरियागज क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर के पिपरा माइनर की बिन पानी सरयू नहर। संवाद
विज्ञापन
डुमरियागंज। सरयू नहर खंड बांसी के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इस समय जब किसानों को गेंहू की फसल सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है।
ऐसे वक्त में नहर झाड़ और सिल्ट से पटी होने और नहर शाखा में पानी न होने से किसानों को महंगे दाम पर पंपिंग सेट लगाकर सिंचाई करनी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार, डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कूड़ी रजवाहा से बसडिलिया माइनर और खोरिया माइनर निकली है। वहीं, कूड़ी से असनहरा पिपरा माइनर कूड़ी, गौराही बुजुर्ग, मल्हवार, रसूलपुर, असनहरा पिपरा, चकमझारी, चौरामाफी तक जाती है। इसी तरह उपधी माइनर, उपधी खुर्द बुजुर्ग से निकल कर भलुवाही, कैथवलिया रेहरा, चौखड़ा होते हुए अमौना तिवारी तक जाती है। अभी तक किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला है। अन्य क्षेत्रों में नहरों में भरपूर पानी होने से किसान सिंचाई का फायदा ले रहे हैं। क्षेत्र के अनूप, अनिल कुमार सिंह, अनिल पांडेय, पप्पू पांडेय, शमीम, सुनील, सुहेल आदि ने नहर में जल्द पानी छोड़े जाने की मांग की है।
इस संबंध में डुमरियागंज एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि किसानों की समस्या संज्ञान में है। मामले में नहर विभाग के एक्सईएन से वार्ता करके नहर के माइनर की सफाई कराने और पानी छोड़ने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
Trending Videos
ऐसे वक्त में नहर झाड़ और सिल्ट से पटी होने और नहर शाखा में पानी न होने से किसानों को महंगे दाम पर पंपिंग सेट लगाकर सिंचाई करनी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार, डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कूड़ी रजवाहा से बसडिलिया माइनर और खोरिया माइनर निकली है। वहीं, कूड़ी से असनहरा पिपरा माइनर कूड़ी, गौराही बुजुर्ग, मल्हवार, रसूलपुर, असनहरा पिपरा, चकमझारी, चौरामाफी तक जाती है। इसी तरह उपधी माइनर, उपधी खुर्द बुजुर्ग से निकल कर भलुवाही, कैथवलिया रेहरा, चौखड़ा होते हुए अमौना तिवारी तक जाती है। अभी तक किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला है। अन्य क्षेत्रों में नहरों में भरपूर पानी होने से किसान सिंचाई का फायदा ले रहे हैं। क्षेत्र के अनूप, अनिल कुमार सिंह, अनिल पांडेय, पप्पू पांडेय, शमीम, सुनील, सुहेल आदि ने नहर में जल्द पानी छोड़े जाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में डुमरियागंज एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि किसानों की समस्या संज्ञान में है। मामले में नहर विभाग के एक्सईएन से वार्ता करके नहर के माइनर की सफाई कराने और पानी छोड़ने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
