{"_id":"6946e4112678cda5a80f0a44","slug":"siddharthnagar-news-objections-sought-on-the-centers-set-up-for-board-exams-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-150239-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों पर मांगी आपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों पर मांगी आपत्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की गई है, जिसमें विद्यालय छात्र आवंटन सहित परीक्षा केंद्रों का विवरण दिया गया है। इस पर 22 दिसंबर तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण शासनादेश के क्रम में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत किया गया है। प्रस्तावित सूची पर यदि किसी विद्यालय, छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य अथवा अन्य संबंधित पक्ष को कोई आपत्ति या शिकायत हो तो वे साक्ष्यों सहित अपना प्रत्यावेदन परिषद के पोर्टल पर ऑनलाइन 22 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
डीआईओएस ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों से सूची का अवलोकन कर समय से आवश्यक कदम उठाने की अपेक्षा की है।
Trending Videos
जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण शासनादेश के क्रम में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत किया गया है। प्रस्तावित सूची पर यदि किसी विद्यालय, छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य अथवा अन्य संबंधित पक्ष को कोई आपत्ति या शिकायत हो तो वे साक्ष्यों सहित अपना प्रत्यावेदन परिषद के पोर्टल पर ऑनलाइन 22 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों से सूची का अवलोकन कर समय से आवश्यक कदम उठाने की अपेक्षा की है।
