{"_id":"691e0db3006a9f29c00e1cdf","slug":"siddharthnagar-news-online-exam-to-be-held-before-board-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-148440-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बोर्ड से पहले होगी ऑनलाइन परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बोर्ड से पहले होगी ऑनलाइन परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। बोर्ड परीक्षा से पहले शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए नई पहल की गई है। अब राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से पहले एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। इससे छात्र-छात्राएं अपनी तैयारी परख सकेंगे। जल्द ही परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी।
इस परीक्षा में गणित और विज्ञान विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के बच्चों को इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को एक माह बाद फिर से परीक्षा कराई जाएगी।
यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
बोर्ड परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की स्थिति को सुधारने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस साल से नई पहल की है। बोर्ड की ओर से जिला विद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए पंजीकरण भी कराने का निर्देश दिए गए हैं।
डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर अभी जानकारी नहीं है। आते ही उसे ऑनलाइन करवाया जाएगा। छात्र-छात्राओं बेहतर अंक ला सकें, इसके लिए तैयारी कराई जा रही है।
Trending Videos
इस परीक्षा में गणित और विज्ञान विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के बच्चों को इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को एक माह बाद फिर से परीक्षा कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
बोर्ड परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की स्थिति को सुधारने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस साल से नई पहल की है। बोर्ड की ओर से जिला विद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए पंजीकरण भी कराने का निर्देश दिए गए हैं।
डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर अभी जानकारी नहीं है। आते ही उसे ऑनलाइन करवाया जाएगा। छात्र-छात्राओं बेहतर अंक ला सकें, इसके लिए तैयारी कराई जा रही है।