{"_id":"6946e3a467c74df7780c5d39","slug":"siddharthnagar-news-participants-showed-their-strength-in-the-sports-competition-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150211-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: खेल स्पर्धा में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: खेल स्पर्धा में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मिश्रौलिया। बांसी ताहसील के जनता इंटर कॉलेज असिधवा चेतिया के परिसर में शनिवार को युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर विधायक खेल कूद स्पर्धा आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ बांसी विधायक जय प्रताप सिंह ने झंडा रोहण करके किया। प्रधानाचार्य सुनील कुमार रंजन ने विधायक को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 800 मीटर बालिका दौड़ से हुआ, जिसमें प्रथम स्थान मोनी, द्वितीय स्थान पर ज्योति और पूनम तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर गुड्डू निषाद, द्वितीय स्थान पर आशीष गौतम तथा तृतीय स्थान पर रमाशंकर रहे। विधायक और प्रधानाचार्य ने दोनों वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
नोडल अधिकारी और युवा कल्याण अधिकारी लक्ष्मी वर्मा और गंगा प्रसाद प्रजापति के साथ शिक्षक लाल चंद, कुमारी विभा, मुकेश श्रीवास्तव, विष्णु नाथ लाल, चंद्रभान मौर्य, कमलेश मौर्य, कृष्ण मुरारी यादव, पंकज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता का शुभारंभ 800 मीटर बालिका दौड़ से हुआ, जिसमें प्रथम स्थान मोनी, द्वितीय स्थान पर ज्योति और पूनम तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर गुड्डू निषाद, द्वितीय स्थान पर आशीष गौतम तथा तृतीय स्थान पर रमाशंकर रहे। विधायक और प्रधानाचार्य ने दोनों वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोडल अधिकारी और युवा कल्याण अधिकारी लक्ष्मी वर्मा और गंगा प्रसाद प्रजापति के साथ शिक्षक लाल चंद, कुमारी विभा, मुकेश श्रीवास्तव, विष्णु नाथ लाल, चंद्रभान मौर्य, कमलेश मौर्य, कृष्ण मुरारी यादव, पंकज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
