{"_id":"69288eb6d6e543ba4f020944","slug":"siddharthnagar-news-siheshwari-inter-college-became-the-champion-in-boys-and-girls-category-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-148899-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बालक और बालिका वर्ग में सिहेंश्वरी इंटर कॉलेज बना चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बालक और बालिका वर्ग में सिहेंश्वरी इंटर कॉलेज बना चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में आयोजित कबड्डी में भाग लेते छात्र।
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज की टीम विजयी रही। वहीं दोनों ही वर्गों में राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बसौनी की टीम दूसरे स्थान पर रही। वाॅलीबाल सीनियर वर्ग में स्पोर्ट्स स्टेडियम ने प्रथम और मेडिकल कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से खो-खो बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नौगढ़ ने प्रथम और गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थ नगर प्रथम और स्टेडियम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद खेल महोत्सव की अध्यक्षता सांसद जगदंबिका पाल ने की। मुख्य अतिथि जिला प्रचारक विशाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा प्लेटफाॅर्म है। गांव की प्रतिभाओं को आप विश्व पटेल पर स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और यह खिलाड़ी खेल के माध्यम से आगे जाकर अपने जनपद का गौरव बनेंगे। खिलाड़ियों को सांसद जगदंबिका पाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गोविंद माधव, जिला विकास अधिकारी सतीश सिंह, डीसी मनरेगा सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता में लगभग 470 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान देवेंद्र पांडेय, उपेंद्र उपाध्याय, सतीश सिंह, लालजी त्रिपाठी, फतेह बहादुर सिंह, जहीर सिद्दीकी, त्रियुगी चौहान आदि उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कस्तूरबा की टीम का दबदबा रहा। मैदान में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि ग्रामीण युवाओं के खेल प्रतिभा को विश्व पटल पर चमकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सोच की देन सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन है। खेल से शरीर व दिमाग दोनों स्वस्थ रहता है, खेल से भाईचारा कायम रखने में मदद मिलती है। इसका उद्देश्य है कि युवा पढ़ाई के साथ ही खेल को भी प्राथमिकता दें।
Trending Videos
पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद खेल महोत्सव की अध्यक्षता सांसद जगदंबिका पाल ने की। मुख्य अतिथि जिला प्रचारक विशाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा प्लेटफाॅर्म है। गांव की प्रतिभाओं को आप विश्व पटेल पर स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और यह खिलाड़ी खेल के माध्यम से आगे जाकर अपने जनपद का गौरव बनेंगे। खिलाड़ियों को सांसद जगदंबिका पाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गोविंद माधव, जिला विकास अधिकारी सतीश सिंह, डीसी मनरेगा सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता में लगभग 470 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान देवेंद्र पांडेय, उपेंद्र उपाध्याय, सतीश सिंह, लालजी त्रिपाठी, फतेह बहादुर सिंह, जहीर सिद्दीकी, त्रियुगी चौहान आदि उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कस्तूरबा की टीम का दबदबा रहा। मैदान में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि ग्रामीण युवाओं के खेल प्रतिभा को विश्व पटल पर चमकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सोच की देन सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन है। खेल से शरीर व दिमाग दोनों स्वस्थ रहता है, खेल से भाईचारा कायम रखने में मदद मिलती है। इसका उद्देश्य है कि युवा पढ़ाई के साथ ही खेल को भी प्राथमिकता दें।

जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में आयोजित कबड्डी में भाग लेते छात्र।