{"_id":"6928914b3fc1c20d85043463","slug":"siddharthnagar-news-include-home-visits-and-children-in-the-vaccination-due-list-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-148885-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: गृह भ्रमण और बच्चों को टीकाकरण ड्यू लिस्ट में शामिल करें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: गृह भ्रमण और बच्चों को टीकाकरण ड्यू लिस्ट में शामिल करें
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- भनवापुर क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में आयोजित क्लस्टर बैठक में अधीक्षक ने दी जानकारी
भनवापुर। क्षेत्र सीएचसी सिरसिया में बृहस्पतिवार को एएनएम, संगिनी व आशाओं का क्लस्टर बैठक आयोजित किया गया। बैठक में खराब कार्य करने वाली आशा बहू खुशबू, लक्ष्मी, शांति साहू तथा रुकुम को अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने फटकार लगाते हुए एक महीना में काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्य पूरा नहीं होने पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी।
अधीक्षक ने बैठक में प्रतिभाग न करने वाली आशा बहू संगीता, मधु, राधा, उजाला तथा चंद्रावती को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन कार्य दिवस के भीतर जवाब मांगा है। उन्होंने निर्देशित किया कि आशा बहुएं नवजात शिशु व बच्चों का गृह आधारित भ्रमण जरूर करें तथा बच्चों को टीकाकरण के लिए ड्यू लिस्ट में शामिल करें, जिससे बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके।
अधीक्षक ने एएनएम तथा संगिनी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में पहुंचकर आशाओं के भौतिक कार्यों का सत्यापन करें तथा पाई गई कमियों को मौके पर ही दूर करवाऐं। कहा कि 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक विशेष अभियान के तहत आयुष्मान पोर्टल पर जिन व्यक्तियों का नाम पहले से अंकित है, लेकिन किन्हीं कारण से आयुष्मान का कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है। ऐसे छूटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड क्षेत्रीय एएनएम तथा पंचायत सहायक एवं कोटेदार से बनवाने में आशा बहुएं सहयोग करें। ग्रामीणों को कार्ड से लाभ लेने के लिए में जागरूक करें। एचईओ राजीव त्रिपाठी तथा बीएमसी सूर्यदेव सिंह ने आशा बहुओं को ड्यू लिस्ट बनाने के लिए प्रशिक्षित किया और कहा कि आशा टीकाकरण के एक दिन पूर्व ड्यू लिस्ट तैयार करें और बुलावा पर्ची वितरित करके टीकाकरण में सहयोग करें।
इस दौरान राहुल कुमार, मनोज कुमार, दीपक मधुकर, निधि रैकवार, रागिनी, विमलावती उपस्थित रहीं।
Trending Videos
भनवापुर। क्षेत्र सीएचसी सिरसिया में बृहस्पतिवार को एएनएम, संगिनी व आशाओं का क्लस्टर बैठक आयोजित किया गया। बैठक में खराब कार्य करने वाली आशा बहू खुशबू, लक्ष्मी, शांति साहू तथा रुकुम को अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने फटकार लगाते हुए एक महीना में काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्य पूरा नहीं होने पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी।
अधीक्षक ने बैठक में प्रतिभाग न करने वाली आशा बहू संगीता, मधु, राधा, उजाला तथा चंद्रावती को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन कार्य दिवस के भीतर जवाब मांगा है। उन्होंने निर्देशित किया कि आशा बहुएं नवजात शिशु व बच्चों का गृह आधारित भ्रमण जरूर करें तथा बच्चों को टीकाकरण के लिए ड्यू लिस्ट में शामिल करें, जिससे बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधीक्षक ने एएनएम तथा संगिनी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में पहुंचकर आशाओं के भौतिक कार्यों का सत्यापन करें तथा पाई गई कमियों को मौके पर ही दूर करवाऐं। कहा कि 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक विशेष अभियान के तहत आयुष्मान पोर्टल पर जिन व्यक्तियों का नाम पहले से अंकित है, लेकिन किन्हीं कारण से आयुष्मान का कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है। ऐसे छूटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड क्षेत्रीय एएनएम तथा पंचायत सहायक एवं कोटेदार से बनवाने में आशा बहुएं सहयोग करें। ग्रामीणों को कार्ड से लाभ लेने के लिए में जागरूक करें। एचईओ राजीव त्रिपाठी तथा बीएमसी सूर्यदेव सिंह ने आशा बहुओं को ड्यू लिस्ट बनाने के लिए प्रशिक्षित किया और कहा कि आशा टीकाकरण के एक दिन पूर्व ड्यू लिस्ट तैयार करें और बुलावा पर्ची वितरित करके टीकाकरण में सहयोग करें।
इस दौरान राहुल कुमार, मनोज कुमार, दीपक मधुकर, निधि रैकवार, रागिनी, विमलावती उपस्थित रहीं।