{"_id":"6946e4f2bcd50a19ce096364","slug":"siddharthnagar-news-the-cold-wave-has-not-subsided-terai-is-shivering-due-to-melting-people-are-suffering-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150208-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: नहीं कम हुआ सर्दी का सितम...गलन से ठिठुरी तराई, बेहाल हो रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: नहीं कम हुआ सर्दी का सितम...गलन से ठिठुरी तराई, बेहाल हो रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- शीतलहर और भीषण ठंड के चलते विद्यालय में अवकाश होने पर घरों में रजाई में दुबके रहे बच्चे
डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र में शीतलहर-कोहरे और कड़ाके की ठंड का सितम शनिवार को भी जारी रहा। तराई क्षेत्र के लोग पूरे दिन धूप न निकलने से गलन से ठिठुरते रहे। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का जतन करते नजर आए। शाम ढलते ही कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप और भी तेज हो गया।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में शनिवार सुबह की शुरुआत नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ हुई जो पूरे दिन और शाम तक सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। गलन अधिक होने के चलते लोग शाम ही लोग गर्म वस्त्र, स्वेटर, जर्सी, टोपी- मोजे से लैस होकर निकले। शाम ढलते ही सभी अलाव की गर्मी और रजाई का सहारा लेकर ठंड से राहत पाने की जुगत करते दिखे। शीतलहर और कोहरे के प्रकोप चलते सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा वाहन कम दिखे। शीतलहर और कोहरे से वाहन चालकों को काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ी। लोग कोहरे की धुंध के चलते दिन में ही बाइक और चार पहिया वाहनों की लाइट जलाकर लोग सफर करते रहे।
-- -
अलाव जलाने की मांग
शीतलहर और ठंड का प्रकोप डुमरियागंज नगर सहित मोतीगंज, भवानीगंज, बयारा, शाहपुर, बढ़नीचाफा सहित समूचे क्षेत्र में रहा। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से क्षेत्र में जलाए जा रहे अलाव नाकाफी साबित हो रहे हैं। ठंडी का सबसे ज्यादा सितम रिक्शा चालकों और मजदूरों को झेलना पड़ रहा है। पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष कमर अब्बास काजमी ने डुमरियागंज सहित पूरे जिले में सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाए जाने और गरीब, असहाय परिवार में कंबल वितरण किए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
Trending Videos
डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र में शीतलहर-कोहरे और कड़ाके की ठंड का सितम शनिवार को भी जारी रहा। तराई क्षेत्र के लोग पूरे दिन धूप न निकलने से गलन से ठिठुरते रहे। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का जतन करते नजर आए। शाम ढलते ही कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप और भी तेज हो गया।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में शनिवार सुबह की शुरुआत नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ हुई जो पूरे दिन और शाम तक सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। गलन अधिक होने के चलते लोग शाम ही लोग गर्म वस्त्र, स्वेटर, जर्सी, टोपी- मोजे से लैस होकर निकले। शाम ढलते ही सभी अलाव की गर्मी और रजाई का सहारा लेकर ठंड से राहत पाने की जुगत करते दिखे। शीतलहर और कोहरे के प्रकोप चलते सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा वाहन कम दिखे। शीतलहर और कोहरे से वाहन चालकों को काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ी। लोग कोहरे की धुंध के चलते दिन में ही बाइक और चार पहिया वाहनों की लाइट जलाकर लोग सफर करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलाव जलाने की मांग
शीतलहर और ठंड का प्रकोप डुमरियागंज नगर सहित मोतीगंज, भवानीगंज, बयारा, शाहपुर, बढ़नीचाफा सहित समूचे क्षेत्र में रहा। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से क्षेत्र में जलाए जा रहे अलाव नाकाफी साबित हो रहे हैं। ठंडी का सबसे ज्यादा सितम रिक्शा चालकों और मजदूरों को झेलना पड़ रहा है। पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष कमर अब्बास काजमी ने डुमरियागंज सहित पूरे जिले में सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाए जाने और गरीब, असहाय परिवार में कंबल वितरण किए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
