{"_id":"694581574a34e76b83028752","slug":"137285-voters-added-to-panchayat-voter-list-sitapur-news-c-102-1-slko1052-146615-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पंचायत मतदाता सूची में बढ़े 1,37,285 मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: पंचायत मतदाता सूची में बढ़े 1,37,285 मतदाता
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। पंचायत मतदाता सूची की अनंतिम प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। जिले में 1,37,285 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 31,90,991 हो गई है।
पंचायतों के चुनाव अगले साल होने हैं। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। इसी के तहत जिले की 1588 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इसके तहत पंचायत मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा। इसे देखकर लोग दावे और आपत्तियां समय सारिणी के अनुसार दाखिल कर सकेंगे। अनंतिम मतदाता सूची की तैयारी कर ली गई है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत वीएल भार्गव ने बताया कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू होने के समय मतदाताओं की संख्या 30,53,706 थी। अब यह संख्या 31,90,991 हो गई है। इस तरह शुद्ध रूप से 1,37,285 मतदाता बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के दरम्यान 3,51,014 नए मतदाताओं के नाम जहां मतदाता सूची में जोड़े गए वहीं 2,13,729 पूर्व के मतदाताओं के नाम काटे गए हैं।
Trending Videos
पंचायतों के चुनाव अगले साल होने हैं। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। इसी के तहत जिले की 1588 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इसके तहत पंचायत मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा। इसे देखकर लोग दावे और आपत्तियां समय सारिणी के अनुसार दाखिल कर सकेंगे। अनंतिम मतदाता सूची की तैयारी कर ली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत वीएल भार्गव ने बताया कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू होने के समय मतदाताओं की संख्या 30,53,706 थी। अब यह संख्या 31,90,991 हो गई है। इस तरह शुद्ध रूप से 1,37,285 मतदाता बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के दरम्यान 3,51,014 नए मतदाताओं के नाम जहां मतदाता सूची में जोड़े गए वहीं 2,13,729 पूर्व के मतदाताओं के नाम काटे गए हैं।
