{"_id":"69458454c63d6f601306c2e1","slug":"injured-student-undergoes-surgery-at-kgmu-condition-critical-sitapur-news-c-102-1-slko1053-146588-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: घायल छात्रा की केजीएमयू में हुई सर्जरी, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: घायल छात्रा की केजीएमयू में हुई सर्जरी, हालत गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:29 PM IST
विज्ञापन
छात्रा सिद्या।
विज्ञापन
नैमिषारण्य (सीतापुर)। ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई कक्षा-11 की छात्रा सिद्या की शुक्रवार को केजीएमयू में सर्जरी हुई। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सिद्या स्कूल पहुंचने की जल्दबाजी में ठाकुरनगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय बालामऊ पैसेंजर की चपेट में आ गई थी। उसके दोनों पैर व बायां हाथ कट गया था। मोहल्ले के लोग भी उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
नैमिषारण्य के भटटपुरवा निवासी सिद्या (17) मूलचंद महतिया स्कूल में पढ़ती हैं। बृहस्पतिवार को वह स्कूल जा रही थी। ठाकुरनगर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद था। स्कूल पहुंचने की जल्दबाजी में वह पैदल की पटरी पार करने लगे, तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गइ और उसके दोनों पैर व बायां हाथ कट गया। लखनऊ मेें केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।
सिद्या के चचेरे भाई नितिन ने बताया कि सभी परिजन लखनऊ में हैं। परिवार में तीन बहनों में सिद्या सबसे छोटी हैं। वह पढ़ने में काफी तेज हैं। परिवार को उसकी प्रतिभा पर नाज है। हम लोगों को उम्मीद है कि सिद्या पढ़ लिखकर परिवार का नाम रोशन जरूर करेगी। एक बड़ा भाई भी है। बहनों में छोटी होने के कारण वह घर की लाडली भी है। नितिन ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि हालत काफी गंभीर है। सर्जरी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सीएमएस डॉ. इंदर सिंह ने बताया कि ट्राॅमा में छात्रा का इलाज चल रहा है।
Trending Videos
नैमिषारण्य के भटटपुरवा निवासी सिद्या (17) मूलचंद महतिया स्कूल में पढ़ती हैं। बृहस्पतिवार को वह स्कूल जा रही थी। ठाकुरनगर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद था। स्कूल पहुंचने की जल्दबाजी में वह पैदल की पटरी पार करने लगे, तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गइ और उसके दोनों पैर व बायां हाथ कट गया। लखनऊ मेें केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्या के चचेरे भाई नितिन ने बताया कि सभी परिजन लखनऊ में हैं। परिवार में तीन बहनों में सिद्या सबसे छोटी हैं। वह पढ़ने में काफी तेज हैं। परिवार को उसकी प्रतिभा पर नाज है। हम लोगों को उम्मीद है कि सिद्या पढ़ लिखकर परिवार का नाम रोशन जरूर करेगी। एक बड़ा भाई भी है। बहनों में छोटी होने के कारण वह घर की लाडली भी है। नितिन ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि हालत काफी गंभीर है। सर्जरी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सीएमएस डॉ. इंदर सिंह ने बताया कि ट्राॅमा में छात्रा का इलाज चल रहा है।
