{"_id":"694583749f55e7952f037b27","slug":"a-rally-was-taken-out-to-protest-against-the-new-mnrega-bill-and-a-memorandum-was-submitted-sitapur-news-c-102-1-slko1052-146587-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: मनरेगा के नए बिल के विरोध में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: मनरेगा के नए बिल के विरोध में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:25 PM IST
विज्ञापन
प्रदर्शन करतीं महिलाएं।
विज्ञापन
सीतापुर। मनरेगा के नए बिल को वापस लेने की मांग पर संगतिन किसान मजदूर संगठन की ओर से विरोध- प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को आठ ब्लाॅकों में रैली निकाली गई। इसके बाद खंड विकास अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा गया।
संगतिन किसान मजदूर संगठन के आह्वान पर मिश्रिख, मछरेहटा, गोंदलामऊ, पिसावां, महोली, एलिया, हरगांव, खैराबाद ब्लॉक के तमाम गांवों के मजदूर साथियों ने नए बिल विकसित भारत- गारंटी फार रोजगार अराजीविका मिशन ग्रामीण की वापसी की मांग के साथ एक जनसभा कर रैली निकाली।
कोहरे से भरे दिन में मजदूर साथियों का जोश देखते ही बन रहा था। संगठन की अगुवाकार ऋचा सिंह ने बताया कि मिश्रिख ब्लाक में रैली शुरु होने के साथ ही बीडीओ रैली शुरु होने वाली जगह पर ही ज्ञापन लेने पहुंच गए। ज्ञापन देने के बाद मजदूर साथी नहर चौराहा होते हुए तहसील मिश्रिख के सामने स्थित बाबा साहब की प्रतिमा तक पहुंचे और उनको याद कर संघर्ष के लिए प्रेरणा ली।
पिसावां ब्लाक में निरीक्षण भवन से शुरु होकर रैली पिसावां चौराहा होते हुए ब्लाक कार्यालय पहुंची। हरगांव ब्लाक में तीरथ से रैली निकलकर ब्लाॅक कार्यालय पहुंची। खैराबाद में एक ढाबा से ब्लाॅक तक रैली निकाली गई। मछरेहटा में चित्राणी मंदिर से निकलकर मछरेहटा चौराहा होते हुए ब्लाक तक पहुंची।
प्रदर्शन में जसना, रामबेटी, रामदेवी, बृजरानी, सुदामा, कमला, शांति, सीता, कलावती, लक्ष्मी, नीतू, शालिनी, किरन, सुनीता, मिथिलेश, कुंती, केशकली, शिवप्यारी, सरोजनी, रोशन, किरन, बिटोली, विद्या, राधा आदि की भागीदारी रही।
Trending Videos
संगतिन किसान मजदूर संगठन के आह्वान पर मिश्रिख, मछरेहटा, गोंदलामऊ, पिसावां, महोली, एलिया, हरगांव, खैराबाद ब्लॉक के तमाम गांवों के मजदूर साथियों ने नए बिल विकसित भारत- गारंटी फार रोजगार अराजीविका मिशन ग्रामीण की वापसी की मांग के साथ एक जनसभा कर रैली निकाली।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहरे से भरे दिन में मजदूर साथियों का जोश देखते ही बन रहा था। संगठन की अगुवाकार ऋचा सिंह ने बताया कि मिश्रिख ब्लाक में रैली शुरु होने के साथ ही बीडीओ रैली शुरु होने वाली जगह पर ही ज्ञापन लेने पहुंच गए। ज्ञापन देने के बाद मजदूर साथी नहर चौराहा होते हुए तहसील मिश्रिख के सामने स्थित बाबा साहब की प्रतिमा तक पहुंचे और उनको याद कर संघर्ष के लिए प्रेरणा ली।
पिसावां ब्लाक में निरीक्षण भवन से शुरु होकर रैली पिसावां चौराहा होते हुए ब्लाक कार्यालय पहुंची। हरगांव ब्लाक में तीरथ से रैली निकलकर ब्लाॅक कार्यालय पहुंची। खैराबाद में एक ढाबा से ब्लाॅक तक रैली निकाली गई। मछरेहटा में चित्राणी मंदिर से निकलकर मछरेहटा चौराहा होते हुए ब्लाक तक पहुंची।
प्रदर्शन में जसना, रामबेटी, रामदेवी, बृजरानी, सुदामा, कमला, शांति, सीता, कलावती, लक्ष्मी, नीतू, शालिनी, किरन, सुनीता, मिथिलेश, कुंती, केशकली, शिवप्यारी, सरोजनी, रोशन, किरन, बिटोली, विद्या, राधा आदि की भागीदारी रही।
