{"_id":"691cc7ed4b44a678a50ed8b4","slug":"19-children-were-not-given-birth-dose-after-birth-sitapur-news-c-102-1-slko1053-144496-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 19 बच्चों को जन्म के बाद नहीं दी गई बर्थ डोज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 19 बच्चों को जन्म के बाद नहीं दी गई बर्थ डोज
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार को सीएचसी रेउसा के निरीक्षण में मंगलवार को तमाम खामियां मिलीं। ये पाया गया कि 16 व 17 नवंबर के मध्य जन्मे 19 बच्चों को बर्थ डोज नहीं दी गई। प्रसव कक्ष में अनियमितता पर स्टॉफ नर्स का 15 दिन का वेतन काट दिया। वहीं, सीएचसी अधीक्षक को एक सप्ताह में कमियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सीएमओ को रोस्टर ड्यूटी बोर्ड नदारद मिला। निर्देश के बावजूद ऑफलाइन परचे बनाए जा रहे थे। ड्रेसिंग रूम में रजिस्टर नहीं था। शौचालय बेहद गंदे मिले। काउंसलर कक्ष में टूटी हुई खिड़क़ी व अव्यवस्थित रजिस्टर मिला। इस पर काउंसलर ज्ञान देवी को चेतावनी दी।
प्रसव कक्ष में नवजात बच्चों के लिए ट्रे गायब थी। इसे गंभीर मानते हुए स्टॉफ नर्स आकांक्षिका खरे का 15 दिन व स्टॉफ नर्स पुष्पा का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। एनबीएसयू में किसी भी प्रकार का रजिस्टर नहीं मिला। अधिकतर बच्चों का वजन कम था। इस पर एलएमओ को नोटिस दिया। स्टोर रूम में सही व एक्सपायर्ड दवाएं एक साथ रखी मिलीं। इन अव्यवस्थाओं को देखकर सीएमओ खासे नाराज दिखे। अधीक्षक डॉ. अनंत मिश्र को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में कमियों को दुरुस्त करने की हिदायत दी।
Trending Videos
सीएमओ को रोस्टर ड्यूटी बोर्ड नदारद मिला। निर्देश के बावजूद ऑफलाइन परचे बनाए जा रहे थे। ड्रेसिंग रूम में रजिस्टर नहीं था। शौचालय बेहद गंदे मिले। काउंसलर कक्ष में टूटी हुई खिड़क़ी व अव्यवस्थित रजिस्टर मिला। इस पर काउंसलर ज्ञान देवी को चेतावनी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रसव कक्ष में नवजात बच्चों के लिए ट्रे गायब थी। इसे गंभीर मानते हुए स्टॉफ नर्स आकांक्षिका खरे का 15 दिन व स्टॉफ नर्स पुष्पा का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। एनबीएसयू में किसी भी प्रकार का रजिस्टर नहीं मिला। अधिकतर बच्चों का वजन कम था। इस पर एलएमओ को नोटिस दिया। स्टोर रूम में सही व एक्सपायर्ड दवाएं एक साथ रखी मिलीं। इन अव्यवस्थाओं को देखकर सीएमओ खासे नाराज दिखे। अधीक्षक डॉ. अनंत मिश्र को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में कमियों को दुरुस्त करने की हिदायत दी।