{"_id":"692749da91a71a9fc80cd6c4","slug":"a-case-of-murder-has-been-registered-in-the-case-of-molestation-and-death-of-the-victim-sitapur-news-c-102-1-slko1055-145024-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: छेड़छाड़ व पीड़िता की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: छेड़छाड़ व पीड़िता की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। तालगांव निवासी छेड़छाड़ पीड़िता की हत्या के मामले में पुलिस ने पीड़िता के एक करीबी युवक और युवक के चचेरे भाई पर हत्या का केस दर्ज किया है। इस बीच गांव में तैनात पुलिस फोर्स की निगरानी में परिजनों ने बुधवार को किशोरी के शव का अंतिम संस्कार किया।
इलाके के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी सोमवार को नित्यक्रिया के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई, वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार दोपहर बाद किशोरी का शव गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खेत में पड़ा पाया गया। शव के मुंह से झाग निकल रहा था। परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया था।
परिजनों का कहना था कि किशोरी ने एक युवक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थानाध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
दुष्कर्म की आशंका पर भेजे गए स्लाइड
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि चर्चा है कि किशोरी की मौत किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई है। शव दो दिन पुराना होने के कारण स्थिति कुछ साफ नहीं हो पाई है। शव के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। महिला चिकित्सक की निगरानी में वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। दुष्कर्म की आशंका को स्पष्ट करने के लिए नाखून, बाल के साथ ही नाजुक अंग की स्लाइड भी लैब जांच के लिए भेजने के साथ बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
Trending Videos
इलाके के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी सोमवार को नित्यक्रिया के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई, वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार दोपहर बाद किशोरी का शव गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खेत में पड़ा पाया गया। शव के मुंह से झाग निकल रहा था। परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों का कहना था कि किशोरी ने एक युवक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थानाध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
दुष्कर्म की आशंका पर भेजे गए स्लाइड
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि चर्चा है कि किशोरी की मौत किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई है। शव दो दिन पुराना होने के कारण स्थिति कुछ साफ नहीं हो पाई है। शव के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। महिला चिकित्सक की निगरानी में वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। दुष्कर्म की आशंका को स्पष्ट करने के लिए नाखून, बाल के साथ ही नाजुक अंग की स्लाइड भी लैब जांच के लिए भेजने के साथ बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।