{"_id":"6927479f4d62080616038475","slug":"father-and-son-riding-a-bike-died-in-a-collision-with-a-pickup-sitapur-news-c-102-1-slko1055-144972-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पिकअप से हुई भिड़ंत में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: पिकअप से हुई भिड़ंत में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। तंबौर के चकपुरवा गांव के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि दो बेटियां घायल हो गई। चकपुरवा गांव के पास हुए इस हादसे में टेंट का सामान लेकर जा रहे तेज रफ्तार पिकअप की भिड़ंत बाइक से हो गई। हादसे के बाद छिटक कर सड़क पर गिरे पुत्र का सिर रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्राला के पहिए के नीचे आ गया। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
सिकरी गांव निवासी हरीश मिश्र (40) अपने पुत्र तन्मय (15) व दो बेटियों के साथ रिश्तेदारों के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। चकपुरवा और कम्हरिया के बीच टेंट का सामान लादे एक पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई। इससे बाइक पर सवार चारों लोग जमीन पर गिर गए। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राला के पहिए की चपेट में सड़क पर गिरे तन्मय का सिर आ जाने से कुचल गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक चला रहे पिता हरीश हेलमेट पहने थे। हादसे के बाद हेलमेट छिटक कर दूर गिर जाने के कारण सिर में लगी गंभीर चोट के कारण उन्होंने भी दम तोड़ दिया। जबकि हादसे के बाद छिटक कर दूर गिरी दोनों बेटियां घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही दो घायल पुत्रियों को सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने बताया कि मौके पर हेलमेट टूटा पड़ा मिला है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत
- हाइवे पर जलालपुर मोड़ के पास हुआ हादसा
महोली। इलाके में हाईवे पर जलालपुर मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।
पिसावां के पिपरी गांव निवासी दिलीप (36) गांव के ही अपने दोस्त सतीश (32) के साथ एक ही बाइक पर महोली के खम्हरिया गांव एक रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में आए थे। वापस लौटते समय हाईवे पर जलालपुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से जमीन पर गिरे दोनों युवकों को वाहन रौंदता हुआ निकल गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इंस्पेक्टर जंग बहादुर पांडेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)
Trending Videos
सिकरी गांव निवासी हरीश मिश्र (40) अपने पुत्र तन्मय (15) व दो बेटियों के साथ रिश्तेदारों के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। चकपुरवा और कम्हरिया के बीच टेंट का सामान लादे एक पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई। इससे बाइक पर सवार चारों लोग जमीन पर गिर गए। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राला के पहिए की चपेट में सड़क पर गिरे तन्मय का सिर आ जाने से कुचल गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक चला रहे पिता हरीश हेलमेट पहने थे। हादसे के बाद हेलमेट छिटक कर दूर गिर जाने के कारण सिर में लगी गंभीर चोट के कारण उन्होंने भी दम तोड़ दिया। जबकि हादसे के बाद छिटक कर दूर गिरी दोनों बेटियां घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही दो घायल पुत्रियों को सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने बताया कि मौके पर हेलमेट टूटा पड़ा मिला है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत
- हाइवे पर जलालपुर मोड़ के पास हुआ हादसा
महोली। इलाके में हाईवे पर जलालपुर मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।
पिसावां के पिपरी गांव निवासी दिलीप (36) गांव के ही अपने दोस्त सतीश (32) के साथ एक ही बाइक पर महोली के खम्हरिया गांव एक रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में आए थे। वापस लौटते समय हाईवे पर जलालपुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से जमीन पर गिरे दोनों युवकों को वाहन रौंदता हुआ निकल गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इंस्पेक्टर जंग बहादुर पांडेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)