{"_id":"68c31484dca48d22510b185b","slug":"a-young-woman-died-of-fever-100-people-fell-ill-sitapur-news-c-102-1-slko1053-140149-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बुखार से युवती की मौत, 100 लोग बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: बुखार से युवती की मौत, 100 लोग बीमार
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीतापुर। गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत विजान ग्रंट के मजरा बक्यैना में बुखार से बृहस्पतिवार को एक युवती की मौत हो गई। तीन गांवों में 100 से अधिक लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में नहीं पहुंची है। मरीज झोलाछाप से इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग केवल सर्वे करने तक सीमित है।
बक्यैना गांव निवासी रूचि (18) को में बुधवार देर शाम बुखार आया था। परिजनों ने सीएचसी मिश्रिख में इलाज करवाया लेकिन दवा से कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद परिजन बेटी को लखनऊ के दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं, ग्राम पंचायत बानपुर के मजरा हाजीपुर में 30 लोग जुकाम-बुखार से पीड़ित हैं। गांव में पांच दिन बाद भी कोई टीम नहीं पहुंची है।
मजबूरी में मरीज झोलाछाप से इलाज करवा रहे हैं। गांव से सीएचसी की दूरी लगभग 17 किलोमीटर हैै। विजान ग्रांट में बुखार से 30 से अधिक लोग बीमार चल रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक गोंदलामऊ डॉ. धीरज मिश्रा ने बताया कि अभी मुझे जानकारी नहीं मिली है। जानकारी करके शिविर लगाया जाएगा। दवाई भी वितरण करवाई जाएगी।

Trending Videos
बक्यैना गांव निवासी रूचि (18) को में बुधवार देर शाम बुखार आया था। परिजनों ने सीएचसी मिश्रिख में इलाज करवाया लेकिन दवा से कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद परिजन बेटी को लखनऊ के दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं, ग्राम पंचायत बानपुर के मजरा हाजीपुर में 30 लोग जुकाम-बुखार से पीड़ित हैं। गांव में पांच दिन बाद भी कोई टीम नहीं पहुंची है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मजबूरी में मरीज झोलाछाप से इलाज करवा रहे हैं। गांव से सीएचसी की दूरी लगभग 17 किलोमीटर हैै। विजान ग्रांट में बुखार से 30 से अधिक लोग बीमार चल रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक गोंदलामऊ डॉ. धीरज मिश्रा ने बताया कि अभी मुझे जानकारी नहीं मिली है। जानकारी करके शिविर लगाया जाएगा। दवाई भी वितरण करवाई जाएगी।