{"_id":"68c311cddf7fdaadb80451ac","slug":"bhawanipur-and-old-sitapur-sub-centre-remained-closed-for-three-hours-sitapur-news-c-102-1-slko1053-140152-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: तीन घंटे बंद रहा भवानीपुर व पुराना सीतापुर उपकेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: तीन घंटे बंद रहा भवानीपुर व पुराना सीतापुर उपकेंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीतापुर। शहर के भवानीपुर व पुराने सीतापुर उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति दो दिन से बिगड़ गई है। बृहस्पतिवार को आपूर्ति बहाल हुई तो दिन में मुख्य लाइन में फॉल्ट के चलते तीन घंटे दोनों उपकेंद्र बंद रहे। इस वजह से उपकेंद्र से जुड़ी करीब एक लाख आबादी प्रभावित हुई।
भवानीपुर व पुराने सीतापुर उपकेंद्र को हुसैनगंज से आई मुख्य लाइन में बृहस्पतिवार तड़के फॉल्ट आ गई। उपभोक्ताओं ने अफसरों को शिकायत की। उसके बाद पेट्रोलिंग शुरू की गई। लालकुर्ती पीएसी के पास निकली लाइन में फॉल्ट मिली।
मरम्मत का काम शुरू हुआ। सुबह छह बजे गुल हुई बिजली नौ बजे बहाल हो पाई। लंबी कटौती से 30 से अधिक मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। उधर, बुधवार देर रात लंबी कटौती से उपभोक्ता नाराज हो गए। भवानीपुर उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा किया। कांशीराम कॉलोनी चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। उपभोक्ता सौरभ मिश्रा व शिवम ने बताया दो दिन से भवानीपुर की बिजली आपूर्ति बिगड़ गई है। रोस्टिंग के नाम पर लंबी कटौती हो रही है। उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो रहा है।

Trending Videos
भवानीपुर व पुराने सीतापुर उपकेंद्र को हुसैनगंज से आई मुख्य लाइन में बृहस्पतिवार तड़के फॉल्ट आ गई। उपभोक्ताओं ने अफसरों को शिकायत की। उसके बाद पेट्रोलिंग शुरू की गई। लालकुर्ती पीएसी के पास निकली लाइन में फॉल्ट मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरम्मत का काम शुरू हुआ। सुबह छह बजे गुल हुई बिजली नौ बजे बहाल हो पाई। लंबी कटौती से 30 से अधिक मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। उधर, बुधवार देर रात लंबी कटौती से उपभोक्ता नाराज हो गए। भवानीपुर उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा किया। कांशीराम कॉलोनी चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। उपभोक्ता सौरभ मिश्रा व शिवम ने बताया दो दिन से भवानीपुर की बिजली आपूर्ति बिगड़ गई है। रोस्टिंग के नाम पर लंबी कटौती हो रही है। उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो रहा है।