{"_id":"690b9a77ab99a192ab062184","slug":"children-showed-their-strength-in-the-mla-sports-competition-sitapur-news-c-102-1-stp1003-143609-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: विधायक खेल स्पर्धा में बच्चों ने दिखाया दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: विधायक खेल स्पर्धा में बच्चों ने दिखाया दम
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिधौली। कस्बे के गांधी महाविद्यालय डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रामबख्श रावत ने किया।
इस प्रतियोगिता में 100 मीटर बालिका सब जूनियर वर्ग में अंशिका गौतम व 100 मीटर जूनियर वर्ग में जूली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग 100 मीटर में अमित, वीरू और शेखर सिंह प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में सूरज यादव प्रथम, उत्कर्ष अवस्थी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर सब जूनियर वर्ग में गौरव सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक प्रतिस्पर्धा के बालिका वर्ग में शीतल पहले स्थान पर रहीं। बैडमिंटन सिंगल्स जूनियर वर्ग में मयंक, बालिका सीनियर वर्ग में अलका तथा बालक सीनियर वर्ग में अर्पित राज प्रथम रहे। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में बलवंतपुर टीम तथा बालिका जूनियर वर्ग कबड्डी में रमनगरा टीम विजेता बनीं।
वहीं बालक जूनियर वर्ग में अटरिया क्लब विजेता बनी। कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नम्रता श्रीवास्तव द्वारा बालिकाओं को मिशन शक्ति को लेकर जागरूक किया गया। (संवाद)
Trending Videos
इस प्रतियोगिता में 100 मीटर बालिका सब जूनियर वर्ग में अंशिका गौतम व 100 मीटर जूनियर वर्ग में जूली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग 100 मीटर में अमित, वीरू और शेखर सिंह प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में सूरज यादव प्रथम, उत्कर्ष अवस्थी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर सब जूनियर वर्ग में गौरव सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोला फेंक प्रतिस्पर्धा के बालिका वर्ग में शीतल पहले स्थान पर रहीं। बैडमिंटन सिंगल्स जूनियर वर्ग में मयंक, बालिका सीनियर वर्ग में अलका तथा बालक सीनियर वर्ग में अर्पित राज प्रथम रहे। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में बलवंतपुर टीम तथा बालिका जूनियर वर्ग कबड्डी में रमनगरा टीम विजेता बनीं।
वहीं बालक जूनियर वर्ग में अटरिया क्लब विजेता बनी। कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नम्रता श्रीवास्तव द्वारा बालिकाओं को मिशन शक्ति को लेकर जागरूक किया गया। (संवाद)