{"_id":"686c12ce2c5bf70a370399ec","slug":"crowd-of-patients-gathered-in-the-district-hospital-had-to-wait-for-two-and-a-half-hours-for-medicine-sitapur-news-c-102-1-slko1053-135951-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: जिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, दवा के लिए करना पड़ा ढाई घंटे तक इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: जिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, दवा के लिए करना पड़ा ढाई घंटे तक इंतजार
विज्ञापन

जिला अस्पताल में इलाज के लिए उमड़े मरीज।
सीतापुर। जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। ओपीडी से लेकर पर्चा काउंटर पर हर तरफ मरीज ही मरीज दिखाई दिए। मरीजों को परचा से लेकर दवा लेने में करीब दो से ढाई घंटे लग गए। इससे मरीज बेहद परेशान रहे।
जिला अस्पताल की ओपीडी सोमवार सुबह आठ बजे खुल गई। उस समय चिकित्सक अपने कक्ष में तो नहीं पहुंचे थे, लेकिन परचा बनना शुरू हो गया था। 8:30 बजे के बाद चिकित्सक ओपीडी में आए। तब तक मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं। ईएनटी कक्ष में सबसे अधिक मरीज दिखाई दिए। कोई कान में खुजली तो कोई दाना निकलने का दर्द बयां कर रहा था। इसी तरह फिजिशियन कक्ष में चिकित्सक डॉ. अनुपम मिश्रा के पास काफी अधिक मरीज दिखाई दिए। यहां पर मरीज बुखार, जुकाम, खांसी के अधिक दिखाई दिए। इमलिया से आए रमेश ने बताया सुबह 8.30 बजे परचा बनवाया था। करीब 11 बजे दवा मिल पाई है। हर तरफ भीड़ है। उदय ने बताया कि पैथालॉजी में नौ बजे पर्चा जमा किया तो 10.30 बजे सैंपल हो सका। इससे काफी अधिक इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में करीब 2900 मरीज इलाज कराने पहुंचे।
11 बजे के बाद बंद हुए सैंपल
जिला अस्पताल में 11 बजे के बाद पैथालॉजी में सैंपल लेना बंद कर दिया गया। लैब स्टॉफ ने बताया कि अब मंगलवार को आना पड़ेगा। इससे करीब 15-20 मरीज बिना सैंपल दिए ही वापस चले गए।
अधिक आ रहे मरीज
अस्पताल में इस समय काफी अधिक मरीज आ रहे हैं। 11 बजे के बाद जो भी सैंपल हो जाते है, उनकी रिपोर्ट दो बजे तक देनी होती है। एक दिन में करीब 450 जांचें ही हो पाती है। -डॉ. इंदर सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल
विज्ञापन

Trending Videos
जिला अस्पताल की ओपीडी सोमवार सुबह आठ बजे खुल गई। उस समय चिकित्सक अपने कक्ष में तो नहीं पहुंचे थे, लेकिन परचा बनना शुरू हो गया था। 8:30 बजे के बाद चिकित्सक ओपीडी में आए। तब तक मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं। ईएनटी कक्ष में सबसे अधिक मरीज दिखाई दिए। कोई कान में खुजली तो कोई दाना निकलने का दर्द बयां कर रहा था। इसी तरह फिजिशियन कक्ष में चिकित्सक डॉ. अनुपम मिश्रा के पास काफी अधिक मरीज दिखाई दिए। यहां पर मरीज बुखार, जुकाम, खांसी के अधिक दिखाई दिए। इमलिया से आए रमेश ने बताया सुबह 8.30 बजे परचा बनवाया था। करीब 11 बजे दवा मिल पाई है। हर तरफ भीड़ है। उदय ने बताया कि पैथालॉजी में नौ बजे पर्चा जमा किया तो 10.30 बजे सैंपल हो सका। इससे काफी अधिक इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में करीब 2900 मरीज इलाज कराने पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 बजे के बाद बंद हुए सैंपल
जिला अस्पताल में 11 बजे के बाद पैथालॉजी में सैंपल लेना बंद कर दिया गया। लैब स्टॉफ ने बताया कि अब मंगलवार को आना पड़ेगा। इससे करीब 15-20 मरीज बिना सैंपल दिए ही वापस चले गए।
अधिक आ रहे मरीज
अस्पताल में इस समय काफी अधिक मरीज आ रहे हैं। 11 बजे के बाद जो भी सैंपल हो जाते है, उनकी रिपोर्ट दो बजे तक देनी होती है। एक दिन में करीब 450 जांचें ही हो पाती है। -डॉ. इंदर सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल