{"_id":"686c16232e008bb2de0fd7a4","slug":"strictness-ineffective-substandard-fertilizers-found-being-sold-during-the-raid-by-the-revenue-department-team-sitapur-news-c-102-1-slko1052-135950-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: सख्ती बेअसर, राजस्व विभाग की टीम के छापे में बिकती मिली मानकविहीन खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: सख्ती बेअसर, राजस्व विभाग की टीम के छापे में बिकती मिली मानकविहीन खाद
विज्ञापन

सीतापुर। किसानों को सही दर पर आसानी से गुणवत्तापरक खाद उपलब्ध कराने की कवायद बेअसर साबित हो रही है। जिला कृषि अधिकारी के निरीक्षण के बावजूद गांजर क्षेत्र में अधोमानक खाद की बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रही है। सोमवार को किसान सेवा केंद्र पैंतेपुर महमूदाबाद पर राजस्व विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान अधोमानक खाद की बिक्री होते पाई। वहीं, छापा पड़ते ही दुकानदार प्रदीप जैन भाग निकला।
स्थानीय लोगों की मदद से टीम ने दुकान का शटर उठाया। इसके बाद वीडियोग्राफी कराई गई। टीम ने एसडीएम से वार्ता कर दुकान में संचालक के परिजनों को बुलाकर ताला लगवाया। सोमवार को टीम ने खाद की सैंपलिंग कराई। टीम के अनुसार इस दुकान से बीते कई दिनों से अधोमानक व नकली खाद की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय नागरिकों ने भी बताया कि यहां खाद सही नहीं मिलती है। वहीं, ओवर रेटिंग और टैगिंग भी की जाती है।
टीम ने उपलब्ध स्टॉक से डीएपी, एमओपी और एनपीके का सैंपल लिया। आंकड़ों के अनुसार प्रतिष्ठान में यूरिया 84.375 एमटी, डीएपी 62.62 एमटी, एनपीके 74.95 एमटी और एसएसपी 9.35 एमटी उर्वरक पाया गया। इनमें से ही सैंपलिंग की गई। अब इस सैंपल को प्रयोगशाला भेजकर जांच कराई जाएगी। राजस्व टीम अन्य शिकायताें की जांच कर रही है। इसकी जांच रिपोर्ट डीएम को भी भेजी जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
स्थानीय लोगों की मदद से टीम ने दुकान का शटर उठाया। इसके बाद वीडियोग्राफी कराई गई। टीम ने एसडीएम से वार्ता कर दुकान में संचालक के परिजनों को बुलाकर ताला लगवाया। सोमवार को टीम ने खाद की सैंपलिंग कराई। टीम के अनुसार इस दुकान से बीते कई दिनों से अधोमानक व नकली खाद की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय नागरिकों ने भी बताया कि यहां खाद सही नहीं मिलती है। वहीं, ओवर रेटिंग और टैगिंग भी की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने उपलब्ध स्टॉक से डीएपी, एमओपी और एनपीके का सैंपल लिया। आंकड़ों के अनुसार प्रतिष्ठान में यूरिया 84.375 एमटी, डीएपी 62.62 एमटी, एनपीके 74.95 एमटी और एसएसपी 9.35 एमटी उर्वरक पाया गया। इनमें से ही सैंपलिंग की गई। अब इस सैंपल को प्रयोगशाला भेजकर जांच कराई जाएगी। राजस्व टीम अन्य शिकायताें की जांच कर रही है। इसकी जांच रिपोर्ट डीएम को भी भेजी जाएगी।