{"_id":"681666930a36588cf0066534","slug":"dead-body-of-a-youth-found-hanging-from-a-noose-sitapur-news-c-102-1-slko1037-131516-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बाजार गए युवक का शव फंदे से लटका मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: बाजार गए युवक का शव फंदे से लटका मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 04 May 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन

रामपुर मथुरा। अटौरा के बरुही गांव निवासी युवक शुक्रवार देर शाम बाजार जाने की बात कहकर घर से चला गया। देर रात वापस नहीं आया। परिजनों ने काफी खोजबीन की। देर रात उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरुही निवासी पवन भार्गव (23) शुक्रवार देर शाम रामपुर मथुरा बाजार गया था। पिता नकछेद ने बताया कि जब वह घर नहीं लौटा तो खोजना शुरू किया। देर रात बरुही गांव के उत्तर दिशा में सड़क के किनारे लगे गूलर के पेड़ पर पवन का शव रस्सी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने भी जरूरी साक्ष्य संकलित किए। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन तिवारी ने बताया कि पवन का विवाह करीब दो माह पूर्व हरदोई जिले के टिकरपुर गांव में हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन

Trending Videos
बरुही निवासी पवन भार्गव (23) शुक्रवार देर शाम रामपुर मथुरा बाजार गया था। पिता नकछेद ने बताया कि जब वह घर नहीं लौटा तो खोजना शुरू किया। देर रात बरुही गांव के उत्तर दिशा में सड़क के किनारे लगे गूलर के पेड़ पर पवन का शव रस्सी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने भी जरूरी साक्ष्य संकलित किए। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन तिवारी ने बताया कि पवन का विवाह करीब दो माह पूर्व हरदोई जिले के टिकरपुर गांव में हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।