{"_id":"691f67e61f6eaed547029e59","slug":"encroachment-will-be-removed-from-the-main-intersections-of-the-city-traffic-system-will-improve-sitapur-news-c-102-1-slko1037-144612-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: शहर के प्रमुख चौराहों से हटेगा अतिक्रमण, बेहतर होगी ट्रैफिक व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: शहर के प्रमुख चौराहों से हटेगा अतिक्रमण, बेहतर होगी ट्रैफिक व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन
लाल कपड़ा कोठी पास लगे अस्थाई डिवाइडर।
विज्ञापन
सीतापुर। शहर के प्रमुख चौराहों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय टीम गठित की है। यह टीम शहर का सर्वे कराकर जिलाधिकारी को पांच दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा।
शहर के स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने पहल की है। इसके लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। इसमें उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सीतापुर शामिल हैं। ये समिति शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण चिह्नित करेगी। प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल स्थापित करने व टैक्सी स्टैंड बनाने के लिए जगह को चयनित किया जाएगा।
वेंडिंग जोन स्थापित करने के लिए स्थल का चयन होगा। नगर के अंदर सीसीटीवी लगाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव करेगी। जिलाधिकारी इस प्रस्ताव के आधार पर शहर को सुंदर बनाने की कार्रवाई करेंगे।
अस्थायी डिवाइडर से सुधर रही यातायात व्यवस्था
सीतापुर। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कम चौड़े और अधिक भीड़ वाले मुख्य चौराहों पर अस्थायी डिवाइडर बनाए गए हैं। इनसे यातायात नियंत्रण करने में भी काफी राहत मिल रही है।
शहर के लालबाग चौराहे से अग्रसेन पार्क की तरफ अस्थायी डिवाइडर बनाए गए हैं जिससे जिला अस्पताल और कोतवाली की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को निकलने में सहूलियत मिल रही है। इसके साथ ही हसन अली चौराहे से ट्रांसपोर्ट चौराहा, जेल रोड, लालबाग चौराहा जाने वाले मार्ग को भी व्यवस्थित ढंग से बांटा गया है। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि इस अस्थायी डिवाइडरको लगाने का उद्देश्य जाम की समस्या को कम करना है। इससे लोगों को काफी सहूलियत भी मिल रही है।
सुरक्षा शंकु के सहारे बने डिवाइडर
इन अस्थायी डिवाइडरों को बनाने के लिए यातायात कोन (सुरक्षा शंकु) व बैरिकेड को शामिल किया गया है। कोन को रस्सी के सहारे एक सीध में रखा गया है। इससे कम स्थान में ही अस्थायी डिवाइडर बन गए हैं। जरूरत पड़ने पर इनको हटाया भी जा सकता है। विभाग कई अन्य ऐसे स्थानों को भी चिह्नित कर रहा है, जहां पर इनको लगाया जा सके।
स्पीड गन से हो रही वाहन चालकों की निगरानी
सीतापुर। जिले में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए स्पीड गन से निगरानी शुरू हो गई है। विभाग इस उपकरण के सहारे ऐसे लोगों के चालान काट रहा है, जो तीव्र गति से वाहन चलाते हैं। यह उपकरण रेडियो तरंगों या लेजर लाइट का उत्सर्जन करके वाहन की गति को माप लेता है। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि इस उपकरण से पिछले 15 दिनों में 359 चालान काटे जा चुके हैं। इसके साथ ही आठ लाख 78 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। बृहस्पतिवार को आठ वाहनों के चालान काटे गए।
Trending Videos
शहर के स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने पहल की है। इसके लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। इसमें उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सीतापुर शामिल हैं। ये समिति शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण चिह्नित करेगी। प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल स्थापित करने व टैक्सी स्टैंड बनाने के लिए जगह को चयनित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेंडिंग जोन स्थापित करने के लिए स्थल का चयन होगा। नगर के अंदर सीसीटीवी लगाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव करेगी। जिलाधिकारी इस प्रस्ताव के आधार पर शहर को सुंदर बनाने की कार्रवाई करेंगे।
अस्थायी डिवाइडर से सुधर रही यातायात व्यवस्था
सीतापुर। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कम चौड़े और अधिक भीड़ वाले मुख्य चौराहों पर अस्थायी डिवाइडर बनाए गए हैं। इनसे यातायात नियंत्रण करने में भी काफी राहत मिल रही है।
शहर के लालबाग चौराहे से अग्रसेन पार्क की तरफ अस्थायी डिवाइडर बनाए गए हैं जिससे जिला अस्पताल और कोतवाली की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को निकलने में सहूलियत मिल रही है। इसके साथ ही हसन अली चौराहे से ट्रांसपोर्ट चौराहा, जेल रोड, लालबाग चौराहा जाने वाले मार्ग को भी व्यवस्थित ढंग से बांटा गया है। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि इस अस्थायी डिवाइडरको लगाने का उद्देश्य जाम की समस्या को कम करना है। इससे लोगों को काफी सहूलियत भी मिल रही है।
सुरक्षा शंकु के सहारे बने डिवाइडर
इन अस्थायी डिवाइडरों को बनाने के लिए यातायात कोन (सुरक्षा शंकु) व बैरिकेड को शामिल किया गया है। कोन को रस्सी के सहारे एक सीध में रखा गया है। इससे कम स्थान में ही अस्थायी डिवाइडर बन गए हैं। जरूरत पड़ने पर इनको हटाया भी जा सकता है। विभाग कई अन्य ऐसे स्थानों को भी चिह्नित कर रहा है, जहां पर इनको लगाया जा सके।
स्पीड गन से हो रही वाहन चालकों की निगरानी
सीतापुर। जिले में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए स्पीड गन से निगरानी शुरू हो गई है। विभाग इस उपकरण के सहारे ऐसे लोगों के चालान काट रहा है, जो तीव्र गति से वाहन चलाते हैं। यह उपकरण रेडियो तरंगों या लेजर लाइट का उत्सर्जन करके वाहन की गति को माप लेता है। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि इस उपकरण से पिछले 15 दिनों में 359 चालान काटे जा चुके हैं। इसके साथ ही आठ लाख 78 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। बृहस्पतिवार को आठ वाहनों के चालान काटे गए।

लाल कपड़ा कोठी पास लगे अस्थाई डिवाइडर।