{"_id":"691f64abbc956fe91808f11a","slug":"complaint-lodged-with-lokayukta-against-6-officers-sitapur-news-c-102-1-slko1052-144590-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 6 अफसरों के विरुद्ध लोकायुक्त से हुई शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 6 अफसरों के विरुद्ध लोकायुक्त से हुई शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। हरगांव में विकास मद की धनराशि का अवैधानिक ढंग से संस्थाओं को भुगतान करने के मामले में लीपापोती किए जाने के कारण प्रकरण की शिकायत लोकायुक्त से की गई है। इसमें छह अफसरों को आरोपित किया गया है। इस पर जांच शुरू हो गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि जनप्रतिनिधियों के परिजनों के नाम बनी संस्थाओं पर भुगतान किया गया है।
हरगांव ब्लॉक के विष्णुपुर निवासी अभय सिंह ने लोकायुक्त में शिकायत की है। इसके मार्फत दो फर्मों को किए भुगतान की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि वर्मा ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर प्रधान के सगे देवर हैं।
सोना ब्रिक फील्ड के प्रोप्राइटर प्रधान के जेठ हैं। दोनों फर्मों पर अवैधानिक रूप से भुगतान करने का उल्लेख करते पूर्व में की गई शिकायतों का संबंधित दस्तावेज लगाए गए हैं। शिकायत में तत्कालीन एडीओ पंचायत समेत छह अफसरों को आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में उप लोक आयुक्त सचिव डाॅ. रीमा बंसल ने डीएम को पत्र भेजा है। इसके साथ शिकायत को भेजते हुए इसे संबंधित एडीओ पंचायत प्राप्त कराने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
हरगांव ब्लॉक के विष्णुपुर निवासी अभय सिंह ने लोकायुक्त में शिकायत की है। इसके मार्फत दो फर्मों को किए भुगतान की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि वर्मा ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर प्रधान के सगे देवर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोना ब्रिक फील्ड के प्रोप्राइटर प्रधान के जेठ हैं। दोनों फर्मों पर अवैधानिक रूप से भुगतान करने का उल्लेख करते पूर्व में की गई शिकायतों का संबंधित दस्तावेज लगाए गए हैं। शिकायत में तत्कालीन एडीओ पंचायत समेत छह अफसरों को आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में उप लोक आयुक्त सचिव डाॅ. रीमा बंसल ने डीएम को पत्र भेजा है। इसके साथ शिकायत को भेजते हुए इसे संबंधित एडीओ पंचायत प्राप्त कराने के निर्देश दिए हैं।