{"_id":"6945832c521fa4c2fe0a15ae","slug":"fog-slows-down-train-speed-sitapur-news-c-102-1-slko1055-146607-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेन की रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेन की रफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:24 PM IST
विज्ञापन
कोहरे के बीच गुजरती ट्रेन।
विज्ञापन
सीतापुर। लगातार पड़ रहे कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी ज्यादा है। शुक्रवार को सीतापुर जंक्शन आने वाली ट्रेनें देरी से पहुंचीं। डालीगंज से चलकर मैलानी जाने वाली डालीगंज-मैलानी पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से 36 मिनट की देरी से सीतापुर जंक्शन पहुंची। सुबह 9:08 बजे पर यह ट्रेन सिधौली आती है।
वहां से काफी संख्या में लोग सीतापुर आते हैं। सीतापुर जंक्शन पर 10:10 बजे पहुंचने वाली यह ट्रेन 10:46 पर पहुंची। यहां से लखीमपुर जाने वाले यात्रियों को भी देरी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा डालीगंज से सीतापुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी देरी से चली।
बसों की रफ्तार भी थीमी
ट्रेन के साथ बसों की रफ्तार भी थमी है। अधिकांश बसें कोहरे के कारण धीमी गति से संचालित हो रही हैं। लखनऊ जाने वाले आयुष ने बताया कि गर्मी के मौसम में परिवहन निगम की बसें डेढ़ से दो घंटे के बीच लखनऊ पहुंच जाती हैं लेकिन अब कोहरा होने के कारण इसी दूरी को तय करने में ढाई घंटा लग रहा है। यह हाल हर रूट का है, जहां गांजरी रूट हैं, वहां दिक्कतें और भी ज्यादा हैं।
Trending Videos
वहां से काफी संख्या में लोग सीतापुर आते हैं। सीतापुर जंक्शन पर 10:10 बजे पहुंचने वाली यह ट्रेन 10:46 पर पहुंची। यहां से लखीमपुर जाने वाले यात्रियों को भी देरी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा डालीगंज से सीतापुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी देरी से चली।
विज्ञापन
विज्ञापन
बसों की रफ्तार भी थीमी
ट्रेन के साथ बसों की रफ्तार भी थमी है। अधिकांश बसें कोहरे के कारण धीमी गति से संचालित हो रही हैं। लखनऊ जाने वाले आयुष ने बताया कि गर्मी के मौसम में परिवहन निगम की बसें डेढ़ से दो घंटे के बीच लखनऊ पहुंच जाती हैं लेकिन अब कोहरा होने के कारण इसी दूरी को तय करने में ढाई घंटा लग रहा है। यह हाल हर रूट का है, जहां गांजरी रूट हैं, वहां दिक्कतें और भी ज्यादा हैं।
