{"_id":"69629f60df138a8d10014c99","slug":"the-benefits-of-the-schemes-should-reach-the-eligible-persons-at-all-costs-sitapur-news-c-102-1-slko1053-147942-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक हर हाल में पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक हर हाल में पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:20 AM IST
विज्ञापन
बैठक में समीक्षा करते प्रभारी मंत्री।
विज्ञापन
सीतापुर। प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं व जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं शुरू की गई हैं। उनका लाभ प्रत्येक दशा में पात्रों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न रहें।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में ठीक कराया जाए। विकासखंडों में रोजगार मेले आयोजित कराते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जाए। नई सड़कों के निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पात्रों को आवास आवंटित कराया जाए।
मंत्री ने सीएमओ से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के लिए बेसिक सुविधाएं, इमरजेंसी व्यवस्था व एंबुलेंस की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को पूरी गुणवत्ता के साथ ठीक कराया जाए।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, अपराधियों के खिलाफ की गई कार्यवाही आदि का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, एमएलसी पवन सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में ठीक कराया जाए। विकासखंडों में रोजगार मेले आयोजित कराते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जाए। नई सड़कों के निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पात्रों को आवास आवंटित कराया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने सीएमओ से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के लिए बेसिक सुविधाएं, इमरजेंसी व्यवस्था व एंबुलेंस की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को पूरी गुणवत्ता के साथ ठीक कराया जाए।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, अपराधियों के खिलाफ की गई कार्यवाही आदि का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, एमएलसी पवन सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।