{"_id":"6963c9195d8f2be5030d78e3","slug":"melting-reduced-due-to-sunlight-chill-increased-as-the-sun-set-sitapur-news-c-102-1-stp1002-148017-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: धूप से कम हुई गलन, सूरज ढलते ही बढ़ी ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: धूप से कम हुई गलन, सूरज ढलते ही बढ़ी ठिठुरन
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतपुर। मौसम का रुख रविवार को कुछ बदला दिखा। सुबह कड़ाके की ठंड के बाद निकली धूप ने राहत दी। खिली धूप का हर किसी ने घर के बाहर व छतों पर खूब आनंद लिया। इस दाैरान अधिकतम पारा तीन डिग्री ऊपर चढ़ा हालांकि दिनभर सर्द हवा चलती रही। जैसे ही सूरज ढला, ठिठुरन फिर बढ़ गई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को भी धूप खिलेगी लेकिन सर्द हवा का असर कम नहीं होगा। जिले में रविवार की सुबह से मौसम साफ रहा। सुबह गलन ने कंपकंपी जरूर छुड़ाई पर सूरज निकलने पर धीरे-धीरे ठंड का असर कम होने लगा।
रविवार का अवकाश होने से धूप का लुत्फ उठाने कई लोग पार्क पहुंचे। पार्कों में बच्चों ने खेलकूद कर तो युवाओं ने आपस में हंसी-ठिठोली कर धूप का आनंद लिया। पार्कों में युवाओं की टोली सेल्फी लेती भी दिखाई पड़ी।
इस बीच 12 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली सर्द हवा परेशान करती रही। इसका असर यह रहा कि छांव में जाने पर ठिठुरन का अहसास होने लगता। दिन में राहत के बाद सूरज ढलते ही ठंड की आफत फिर से शुरू हो गई। गलन बढ़ी तो लोगों की कंपकंपी छूट गई। शरीर पर गर्म कपड़ों का बोझ फिर बढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को दिन में धूप खिलेगी। सुबह-शाम ठंड का प्रकोप फिलहाल जारी रहने के आसार हैं।
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को भी धूप खिलेगी लेकिन सर्द हवा का असर कम नहीं होगा। जिले में रविवार की सुबह से मौसम साफ रहा। सुबह गलन ने कंपकंपी जरूर छुड़ाई पर सूरज निकलने पर धीरे-धीरे ठंड का असर कम होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार का अवकाश होने से धूप का लुत्फ उठाने कई लोग पार्क पहुंचे। पार्कों में बच्चों ने खेलकूद कर तो युवाओं ने आपस में हंसी-ठिठोली कर धूप का आनंद लिया। पार्कों में युवाओं की टोली सेल्फी लेती भी दिखाई पड़ी।
इस बीच 12 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली सर्द हवा परेशान करती रही। इसका असर यह रहा कि छांव में जाने पर ठिठुरन का अहसास होने लगता। दिन में राहत के बाद सूरज ढलते ही ठंड की आफत फिर से शुरू हो गई। गलन बढ़ी तो लोगों की कंपकंपी छूट गई। शरीर पर गर्म कपड़ों का बोझ फिर बढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को दिन में धूप खिलेगी। सुबह-शाम ठंड का प्रकोप फिलहाल जारी रहने के आसार हैं।