{"_id":"6963c8e6b0e1a7078a019e4f","slug":"fir-registered-against-seven-including-pradhan-for-obstructing-work-sitapur-news-c-102-1-slko1055-148056-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: काम में बाधा डालने पर प्रधान समेत सात पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: काम में बाधा डालने पर प्रधान समेत सात पर प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महमूदाबाद। बिजली विभाग के काम में बाधा डालने के मामले में जेई ने पुलिस से शिकायत की है। जेई विद्युत राजेश कुमार के अनुसार कंडी चांदपुर के रामधार ने वर्ष 2023 में निजी नलकूप लगवाने के लिए आवेदन किया था।
स्टीमेट तैयार होने के बाद आवेदक की ओर से रुपये जमा करा दिए गए। लाइन बिछाने के लिए सामग्री आ गई है। रामधार के खेत को जाने के लिए जब चकमार्ग के किनारे बिजली पोल लगाने का काम शुरू करते हुए गढ्ढा खोदा जाने लगा तो कंडी चांदपुर की प्रधान रेनू देवी, उनके पति कपिल कुमार, जेठ कपीश कुमार व अंकित कुमार, प्रियंका, मोहित, राहुल आदि ने काम रोक दिया।
शनिवार को जेई के साथ राजस्व व पुलिस टीम पहुंची और चकमार्ग के किनारे पोल लगाने की बात कही तो आरोपियों ने काम नहीं करने दिया। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि प्रधान समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।
Trending Videos
स्टीमेट तैयार होने के बाद आवेदक की ओर से रुपये जमा करा दिए गए। लाइन बिछाने के लिए सामग्री आ गई है। रामधार के खेत को जाने के लिए जब चकमार्ग के किनारे बिजली पोल लगाने का काम शुरू करते हुए गढ्ढा खोदा जाने लगा तो कंडी चांदपुर की प्रधान रेनू देवी, उनके पति कपिल कुमार, जेठ कपीश कुमार व अंकित कुमार, प्रियंका, मोहित, राहुल आदि ने काम रोक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को जेई के साथ राजस्व व पुलिस टीम पहुंची और चकमार्ग के किनारे पोल लगाने की बात कही तो आरोपियों ने काम नहीं करने दिया। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि प्रधान समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।