{"_id":"6963c9c8b2e0ed54dd0c050f","slug":"magistrate-will-now-stop-electricity-theft-sitapur-news-c-102-1-slko1037-148020-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: मजिस्ट्रेट अब रोकेंगे बिजली की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: मजिस्ट्रेट अब रोकेंगे बिजली की चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। बिजली चोरी रोकने के लिए अब मजिस्ट्रेट भी मैदान में उतरेंगे। डीएम ने मजिस्ट्रेटों के साथ ही बिजली अफसरों को लगाया है। यह 10 हजार से अधिक बकायेदार व हाई लाइनलॉस वाले फीडरों पर चेकिंग करेंगे। अभियान दिन व रात किसी भी पहर में चलाया जाएगा। इसके लिए विद्युत वितरण खंडवार टीमें गठित कर दी गईं हैं।
जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इसमें प्रगति कम मिलने पर नाराजगी जताई। मीटिंग में अफसरों ने बताया कि बकाये के चलते तमाम लोगों के कनेक्शन काट दिए जाते हैं, लेकिन यह लोग कुछ दिन बाद फिर से जोड़ लेते है। इस पर डीएम ने कहा कि इसमें अब मजिस्ट्रेटों को भी लगाया जाएगा। मजिस्ट्रेट अफसरों के साथ 10 हजार से अधिक बकाएदार व बिना बिजली बिल जमा किए दोबारा कनेक्शन जोडऩे वालों की जांच करेंगे। अगर वह मौके पर चोरी करते हुए मिलेंगे तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके लिए चार विद्युत वितरण खंड में एक-एक टीम गठित कर दी गई है। यह टीम उपजिलाधिकारी के साथ जांच करेंगी।
हर हाल में रोकेंगे बिजली चोरी
मजिस्ट्रेट के साथ बिजली विभाग अफसर जाकर जांच करेंगे। जिले में हर हाल में बिजली चोरी रोकी जाएगी। इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
ललित कृष्ण, अधीक्षण अभियंता
Trending Videos
जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इसमें प्रगति कम मिलने पर नाराजगी जताई। मीटिंग में अफसरों ने बताया कि बकाये के चलते तमाम लोगों के कनेक्शन काट दिए जाते हैं, लेकिन यह लोग कुछ दिन बाद फिर से जोड़ लेते है। इस पर डीएम ने कहा कि इसमें अब मजिस्ट्रेटों को भी लगाया जाएगा। मजिस्ट्रेट अफसरों के साथ 10 हजार से अधिक बकाएदार व बिना बिजली बिल जमा किए दोबारा कनेक्शन जोडऩे वालों की जांच करेंगे। अगर वह मौके पर चोरी करते हुए मिलेंगे तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके लिए चार विद्युत वितरण खंड में एक-एक टीम गठित कर दी गई है। यह टीम उपजिलाधिकारी के साथ जांच करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर हाल में रोकेंगे बिजली चोरी
मजिस्ट्रेट के साथ बिजली विभाग अफसर जाकर जांच करेंगे। जिले में हर हाल में बिजली चोरी रोकी जाएगी। इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
ललित कृष्ण, अधीक्षण अभियंता