{"_id":"68e9627e82fe0a6436030ba1","slug":"the-team-collected-samples-of-four-cough-syrups-sitapur-news-c-102-1-slko1053-142085-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: टीम ने चार कफ सिरप के लिए नमूने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: टीम ने चार कफ सिरप के लिए नमूने
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 11 Oct 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। राजस्थान व मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम बराबर छापा मार रही है। ड्रग इकाई ने शुक्रवार को शहर के बच्चों के दो निजी अस्पतालों में छापा मारा। कोल्ड्रिफ कप सिरप तो नहीं मिली लेकिन अन्य कंपनियों के चार कफ सिरप के नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
श्रीसन फार्मा तमिलनाडु से बनी कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर चार दिन से अभियान चल रहा है। जिले के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कहीं पर भी इस सिरप का स्टॉक नहीं मिला है। जिला औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने शिशु स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइन में छापा मारा। यहां पर दूसरी कंपनी के कफ सिरप के नमूने लिए। इसके बाद ईश्वर मदर एंड चाइल्ड केयर क्लीनिक सिविल लाइन में छापा मारा। इस केंद्र पर कोल्ड्रिफ नहीं मिली, अन्य कंपनियों के सिरप के नमूने लिए।
दवाओं के नमूने अभी तक मेरठ प्रयोगशाला भेजे जाते थे। कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई मौत के बाद अब अन्य कंपनियों के कफ सिरप की जल्द ही जांच की जाएगी। इन नमूनों को अब मेरठ के बजाय लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। उम्मीद है एक सप्ताह में इनकी रिपोर्ट आ जाएगी।
Trending Videos
श्रीसन फार्मा तमिलनाडु से बनी कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर चार दिन से अभियान चल रहा है। जिले के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कहीं पर भी इस सिरप का स्टॉक नहीं मिला है। जिला औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने शिशु स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइन में छापा मारा। यहां पर दूसरी कंपनी के कफ सिरप के नमूने लिए। इसके बाद ईश्वर मदर एंड चाइल्ड केयर क्लीनिक सिविल लाइन में छापा मारा। इस केंद्र पर कोल्ड्रिफ नहीं मिली, अन्य कंपनियों के सिरप के नमूने लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दवाओं के नमूने अभी तक मेरठ प्रयोगशाला भेजे जाते थे। कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई मौत के बाद अब अन्य कंपनियों के कफ सिरप की जल्द ही जांच की जाएगी। इन नमूनों को अब मेरठ के बजाय लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। उम्मीद है एक सप्ताह में इनकी रिपोर्ट आ जाएगी।