सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   A 75 kg cake was cut and sweets were distributed in the slum.

Sonebhadra News: 75 किलो का केक काटा, मलिन बस्ती में बांटी मिठाई

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
A 75 kg cake was cut and sweets were distributed in the slum.
चुर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केक काटते भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद
विज्ञापन
सोनभद्र/चुर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वां जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धूमधाम से मनाया। केक काटे, मलिन बस्ती में जाकर मिठाई बांटी और सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
loader

राॅबर्ट्सगंज विधानसभा के चुर्क बाजार में महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सामने 75 किलो का केक काटा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे। अध्यक्षता नगर पंचायत चुर्क-घुरमा अध्यक्ष मीरा यादव ने की। इस दौरान महिलाओं ने गीत गाकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं। सफाई नायकों को अंगवस्त्र पहनाकर फूल बरसाए गए। मुख्य अतिथि महेश श्रीवास्तव ने कहा कि नरेंद्र मोदी समाज और राष्ट्रसेवा के प्रेरणास्रोत हैं। उनके नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि मोदी जी ने गरीब से गरीब व्यक्ति की सेवा को प्राथमिकता दी है। अनुच्छेद 370 हटाना, राम मंदिर निर्माण और गांव-गांव में विकास कार्य उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है। इसी क्रम में राॅबर्ट्सगंज ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। यहां भी सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। नगर पालिका परिषद सोनभद्र में अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने सफाई कार्मिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उन्हें नगर का असली शिल्पकार बताया। राॅबर्ट्सगंज वार्ड नंबर 5 कांशीराम आवास कॉलोनी में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण किया गया। चोपन के सोनेश्वर महादेव घाट पर हवन-पूजन, हनुमान चालीसा पाठ और भंडारे का आयोजन कर सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रॉबर्ट्सगंज ब्लड बैंक परिसर में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विशाल पांडेय के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में जिला प्रभारी अनिल सिंह, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, ओमप्रकाश यादव, मनोज सोनकर, नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, चुर्क मंडल अध्यक्ष दिलीप चौबे, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, अशोक मौर्या, अनूप तिवारी, सुनील सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, दीपचन्द्र महतो आदि मौजूद रहे। म्योरपुर:
विज्ञापन
विज्ञापन

विकास खंड परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अभियान की शुरुआत हुई। खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया। बताया गया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों में चलेगा। चोपन:
बुधवार को मंडल अंतर्गत सोनेश्वर महादेव घाट पर सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही हनुमान चालीसा पाठ के बाद कार्यकर्ताओं ने हवन-पजून किया और केक काटा। इस मौके पर जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, मानस तिवारी, राजेश अग्रहरि, घनश्याम चौधरी, रामकुमार सोनी, सुभाष निषाद, सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
----
कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस, लगाया पकौड़े का ठेला
सोनभद्र। राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर युवा कांग्रेस ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा ने किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे क्रॉसिंग के पास पकौड़े का ठेला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार का हर साल दो करोड़ लोगों रोजगार देने का वादा जुमला साबित हुआ है। पढ़े-लिखे नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं और पकौड़े बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया है। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, महासचिव रोहिल मिश्रा, शहर अध्यक्ष अनुपम द्विवेदी, जितेंद्र देव, प्रांजल श्रीवास्तव, रोहित आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed