{"_id":"68cb1029024ff0345a0624f8","slug":"one-youth-was-hit-by-a-train-another-died-due-to-drowning-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-134517-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: एक युवक ट्रेन से कटा, दूसरे की डूबने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: एक युवक ट्रेन से कटा, दूसरे की डूबने से मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
शक्तिनगर। क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना शक्तिनगर थाना क्षेत्र के तारापुर इलाके में हुई। दूसरी सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हुई।
दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है। शक्तिनगर के तारापुर के पास परसवार राजा पंचायत के तारापुर निवासी राज श्रीवास्तव (31) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह अपने घर से रेलवे लाइन पकड़कर राजकिशन बस्ती जा रहा थे। इसी दौरान एनसीएल खड़िया परियोजना से कोयला लोडकर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया।
परिजनों ने बताया की राज दैनिक मजदूर के रूप में कार्य करता था और उसे कान से कम सुनाई देता था। दूसरी घटना सिंगरौली के मोरवा क्षेत्र में हुई। अजगुढ़ गांव के तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से पिड़रताली निवासी हरिलाल सिंह ( 25) की मौत हो गई। देर शाम उसका शव बाहर निकाला जा सका।
हरिलाल सिंह ( 25) बुधवार सुबह परिचित के साथ अजगुढ चला गया। वहां विश्वकर्मा पूजा के कारण लोग तालाब में गाड़ियों की धुलाई में जुटे थे। हरिलाल भी तालाब में नहाने लगा, इसी दौरान वह गहराई में चला गया। तालाब के पास मौजूद लोगों ने उसे खोजने का प्रयास लेकिन पता नहीं चलने पर मोरवा थाना को सूचित किया। संवाद

दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है। शक्तिनगर के तारापुर के पास परसवार राजा पंचायत के तारापुर निवासी राज श्रीवास्तव (31) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह अपने घर से रेलवे लाइन पकड़कर राजकिशन बस्ती जा रहा थे। इसी दौरान एनसीएल खड़िया परियोजना से कोयला लोडकर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया की राज दैनिक मजदूर के रूप में कार्य करता था और उसे कान से कम सुनाई देता था। दूसरी घटना सिंगरौली के मोरवा क्षेत्र में हुई। अजगुढ़ गांव के तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से पिड़रताली निवासी हरिलाल सिंह ( 25) की मौत हो गई। देर शाम उसका शव बाहर निकाला जा सका।
हरिलाल सिंह ( 25) बुधवार सुबह परिचित के साथ अजगुढ चला गया। वहां विश्वकर्मा पूजा के कारण लोग तालाब में गाड़ियों की धुलाई में जुटे थे। हरिलाल भी तालाब में नहाने लगा, इसी दौरान वह गहराई में चला गया। तालाब के पास मौजूद लोगों ने उसे खोजने का प्रयास लेकिन पता नहीं चलने पर मोरवा थाना को सूचित किया। संवाद