{"_id":"68cb0ebb05ae3474c10598f4","slug":"overloaded-vehicles-are-operating-due-to-fraud-in-fastag-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-134526-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: फास्टैग में फर्जीवाड़े से हो रहा ओवरलोड वाहनों का संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: फास्टैग में फर्जीवाड़े से हो रहा ओवरलोड वाहनों का संचालन
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनभद्र। फास्टैग में फर्जीवाड़े के जरिए ओवरलोड वाहनों के संचालन का मामला सामने आया है। ज्येष्ठ खान अधिकारी ने लोढ़ी खनन बैरियर के पास गिट्टी लदे वाहनों की चेकिंग करते समय यह गड़बड़ी पकड़ी।
जांच के दौरान टोल पर्ची में वाहन नंबर की जगह दूसरे वाहन का चेसिस नंबर अंकित मिला। इसे धोखाधड़ी और राजकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला पाते हुए चालक, वाहन स्वामी सहित अन्य के खिलाफ राॅबटर्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।
ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने तहरीर में बताया कि वह दो दिन पूर्व शाम साढ़े छह बजे के करीब लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा के समीप राॅबर्ट्सगंज पुलिस के साथ खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान गिट्टी लदा एक डंपर की मात्रा जांची गई तो स्वीकृत मात्रा से 16.96 घन मीटर अधिक गिट्टी पाई गई।
टोल प्लाजा से वाहन चालक को मिले टोल पर्ची टिकट की जांच में पता चला कि वाहन संख्या के स्थान पर चेचिस संख्या अंकित है। वह भी गलत या किसी दूसरे वाहन का है। चालक नौगढ़ के मलेवा निवासी चंद्रशेखर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वाहन मालिक तकिया दरगाह निवासी इस्लाम की ओर से इस तरह के फास्टैग का उपयोग किया जाता है ताकि उसके वाहन का चालान न हो सके।
दावा किया गया है कि वाहन को कब्जे में लेते समय चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह के मुताबिक संबंधित धाराओं और एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है। संवाद

जांच के दौरान टोल पर्ची में वाहन नंबर की जगह दूसरे वाहन का चेसिस नंबर अंकित मिला। इसे धोखाधड़ी और राजकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला पाते हुए चालक, वाहन स्वामी सहित अन्य के खिलाफ राॅबटर्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने तहरीर में बताया कि वह दो दिन पूर्व शाम साढ़े छह बजे के करीब लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा के समीप राॅबर्ट्सगंज पुलिस के साथ खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान गिट्टी लदा एक डंपर की मात्रा जांची गई तो स्वीकृत मात्रा से 16.96 घन मीटर अधिक गिट्टी पाई गई।
टोल प्लाजा से वाहन चालक को मिले टोल पर्ची टिकट की जांच में पता चला कि वाहन संख्या के स्थान पर चेचिस संख्या अंकित है। वह भी गलत या किसी दूसरे वाहन का है। चालक नौगढ़ के मलेवा निवासी चंद्रशेखर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वाहन मालिक तकिया दरगाह निवासी इस्लाम की ओर से इस तरह के फास्टैग का उपयोग किया जाता है ताकि उसके वाहन का चालान न हो सके।
दावा किया गया है कि वाहन को कब्जे में लेते समय चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह के मुताबिक संबंधित धाराओं और एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है। संवाद