{"_id":"68c47b5d7601ee61bf0d4218","slug":"anpara-has-the-cleanest-air-in-the-state-sonbhadra-news-c-194-1-son1003-134235-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: प्रदेश में अनपरा की हवा सबसे स्वच्छ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: प्रदेश में अनपरा की हवा सबसे स्वच्छ
विज्ञापन

विज्ञापन
अनपरा। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में जिले की अनपरा नगर पंचायत को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। वहीं, तीन लाख की आबादी वाले शहरों में देश में पांचवीं रैंक मिली है। इसके पहले स्वच्छता सर्वेक्षण में सोनभद्र जिले को तीसरा स्थान मिला था।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश के कुल 130 शहरों को सर्वेक्षण में शामिल किया था। इन शहरों को तीन कैटेगरी में बांटा गया था।
10 लाख से ऊपर आबादी वाले में 48 निकाय, 3 से 10 लाख आबादी वाले निकाय में 42 निकाय और 3 लाख से कम आबादी वाले में 40 निकायों को शामिल किया गया था, जिसमें अनपरा 3 लाख से कम आबादी वाले 40 शहरों में से देश में पांचवां रैंक हासिल किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के 14 निकायों में से अनपरा को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
अनपरा नगर पंचायत गठन के बाद पहली बार इस सर्वेक्षण में शामिल हुआ है। नगर पंचायत के गठन के बाद नगर प्रशासन ने नगर की सफाई के लिए सफाईकर्मियों के साथ मशीनों को भी शामिल किया। स्प्रिंकलर के साथ स्वीपिंग मशीन से सफाई शुरू कराई।
इसके अलावा नगर के वार्ड नंबर दो स्थित संयुक्त चिकित्सालय के परिसर में और वार्ड नंबर आठ के डब्लूटीपी प्लांट के परिसर में वेस्ट मटेरियल से वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण कराया गया है। यहां कई प्रकार के पेड़ भी लगाए हैं।
इसके साथ ही नगर पंचायत ने पूरे नगर में अब तक करीब 50 हजार से अधिक पौधरोपण किए हैं। नगर में पेट्रोल एवं डीजल के दो व चार पहिया वाहनों की जगह इलेक्ट्रीक वाहनो को चलन बढ़ा है। इन सभी के सर्वे में ही सर्वेक्षण की टीम ने अनपरा नगर को 200 में से 187.5 अंक दिया है।

Trending Videos
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश के कुल 130 शहरों को सर्वेक्षण में शामिल किया था। इन शहरों को तीन कैटेगरी में बांटा गया था।
10 लाख से ऊपर आबादी वाले में 48 निकाय, 3 से 10 लाख आबादी वाले निकाय में 42 निकाय और 3 लाख से कम आबादी वाले में 40 निकायों को शामिल किया गया था, जिसमें अनपरा 3 लाख से कम आबादी वाले 40 शहरों में से देश में पांचवां रैंक हासिल किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के 14 निकायों में से अनपरा को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनपरा नगर पंचायत गठन के बाद पहली बार इस सर्वेक्षण में शामिल हुआ है। नगर पंचायत के गठन के बाद नगर प्रशासन ने नगर की सफाई के लिए सफाईकर्मियों के साथ मशीनों को भी शामिल किया। स्प्रिंकलर के साथ स्वीपिंग मशीन से सफाई शुरू कराई।
इसके अलावा नगर के वार्ड नंबर दो स्थित संयुक्त चिकित्सालय के परिसर में और वार्ड नंबर आठ के डब्लूटीपी प्लांट के परिसर में वेस्ट मटेरियल से वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण कराया गया है। यहां कई प्रकार के पेड़ भी लगाए हैं।
इसके साथ ही नगर पंचायत ने पूरे नगर में अब तक करीब 50 हजार से अधिक पौधरोपण किए हैं। नगर में पेट्रोल एवं डीजल के दो व चार पहिया वाहनों की जगह इलेक्ट्रीक वाहनो को चलन बढ़ा है। इन सभी के सर्वे में ही सर्वेक्षण की टीम ने अनपरा नगर को 200 में से 187.5 अंक दिया है।