UP News: कफ सिरप तस्करी के खिलाफ एक्शन, सरगना शुभम जायसवाल समेत चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम
Sonbhadra News: सोनभद्र पुलिस ने कफ सिरप कांड के सरगना समेत चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
विस्तार
कफ सिरप की तस्करी में फरार आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्य सरगना शुभम जायसवाल समेत चार आरोपियों पर सोनभद्र पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें भदोही का निशांत उर्फ रवि गुप्ता, बनारस का विजय गुप्ता और सहारनपुर का विशाल उपाध्याय शामिल है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों की सक्रियता भी बढ़ाई गई है। आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
सोनभद्र पुलिस ने गत 18 अक्तूबर की रात चेकिंग के दौरान दो कंटेनर को पकड़ा था। इसमें चिप्स-नमकीन की पेटियों के पीछे कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो दो ट्रक कफ सिरप रांची और फिर गाजियाबाद से भी चार ट्रक में लदा कफ सिरप पकड़ा गया। इस पूरे मामले में वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल व उसके पिता भोला जायसवाल के स्वामित्व वाली शैली ट्रेडर्स की बड़ी भूमिका सामने आई थी।
जांच में सामने आई थी ये बात
पूरे मामले की जांच के लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने एसआईटी गठित करते हुए जांच आगे बढ़ाई तो शैली ट्रेडर्स का नेटवर्क आसपास के कई अन्य जिलों व राज्यों तक फैला मिला। फर्जी ड्रग लाइसेंस की आड़ में कागजों पर कई करोड़ शीशी कोडिन युक्त कफ सिरप की आपूर्ति दिखाई गई है। इसमें से दो फर्म सोनभद्र में भी पंजीकृत मिली थी, जिनके विरुद्ध औषधि नियंत्रण विभाग ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इससे संबंधित एक आरोपी सत्यम को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें; Cough Syrup Case: बढ़ई और पेंटर के नाम पर भी ड्रग फर्म, ड्रग अफसरों ने की अनदेखी; पढ़ें- क्या है पूरा मामला
भोला जायसवाल को कोलकाता एयरपोर्ट से दबोचा गया था
इससे पहले भोला को कोलकाता एयरपोर्ट से दबोचा गया था। भोला और सत्यम से मिली जानकारी के आधार पर मामले में भदोही के नई बाजार निवासी निशांत उर्फ रवि गुप्ता, वाराणसी के कोतवाली थाना अंतर्गत कबीरचौरा निवासी विजय गुप्ता और सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी निवासी विशाल उपाध्याय का भी नाम फर्जी फर्म की मदद से कागजों में कफ सिरप की आपूर्ति करने में सामने आया।
उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी के साथ पुलिस की अन्य टीमें लगाई गई हैं, मगर अब तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने अब सरगना शुभम जायसवाल, उसके साथी निशांत उर्फ रवि गुप्ता, विजय गुप्ता और विशाल उपाध्याय पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
क्या बोले अधिकारी
कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल समेत चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उनकी सूचना देने और गिरफ्तारी कराने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आरोपियों के बारे में किसी तरह की सूचना नजदीकी थाने में दी जा सकती है। -अभिषेक वर्मा, एसपी, सोनभद्र
