{"_id":"691e22a458e7b4d389097354","slug":"husband-gave-triple-talaq-beat-her-and-threw-her-out-of-the-house-then-got-married-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-137639-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: शौहर ने दिया तीन तलाक, पीट कर घर से निकाला, रचाई शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: शौहर ने दिया तीन तलाक, पीट कर घर से निकाला, रचाई शादी
विज्ञापन
तीन तलाक पीड़िता आयशा परवीन
विज्ञापन
सोनभद्र। तीन तलाक देने, मारपीट कर घर से बाहर निकालने, दूसरी शादी रचाने के मामले में पीड़िता ने शौहर-सास सहित आठ के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। दहेज उत्पीड़न, क्रूरता, मारपीट, और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एनीपीसीसी काॅलोनी अनपरा थाना अनपरा की रहने वाली पीड़िता ने गत 12 नवंबर को एसपी से मुलाकात की थी। शिकायती पत्र सौंप कहा था कि 14 जुलाई 2022 को उसकी शादी अनपरा निवासी फैसल अहमद से हुई थी। उसे ढाई वर्ष का एक बेटा है।
उसकी विधवा मां बलिया में दरगाह पर चादर आदि बेचने का कार्य करती थी। उन्होंने उसकी शादी के लिए अपनी जीवन भर की जमा पूंजी खर्च कर दी ससुराल पक्ष को 3.50 लाख नकद, कुछ गहने व अन्य उपहार दिए। बावजूद कम दहेज मिलने की बात कहते हुए पति फैसल, सास सलमा बेगम, जेठ अफजल अहमद, ननद रूबीना, सकीना, सबीना, सिमरन उसे प्रताड़ित करने लगे।
आरोप है कि देवर साकिब ने उसके साथ गलत हरकत की कोशिश शुरू कर दी। पीड़िता का दावा है कि उसके ससुर इसका विरोध जताते तो उन्हें डांट कर चुप करा दिया जाता। कई बार खाना-पीना बंद करने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़िता का कहना था कि चार माह पूर्व उपरोक्त सभी ने उसके साथ मारपीट की और शौहर ने तीन तलाक बोलते हुए घर से निकाल दिया।
इसके बाद वह अपनी मां के पास आ गई। रिश्तेदारों ने ससुराल के लोगों से बात की तो दो-तीन माह बाद आकर ले जाने का भरोसा दिया गया। गत 30 अक्तूबर की रात पता चला कि उसके शौहर ने दूसरी शादी रचा ली।
मामले में दुद्धी निवासी मोबिन अहमद पर दूसरी शादी करवाने का आरोप लगाया गया है। महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज के मुताबिक प्रकरण में पति सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। दहेज उत्पीड़न, क्रूरता, मारपीट, और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनीपीसीसी काॅलोनी अनपरा थाना अनपरा की रहने वाली पीड़िता ने गत 12 नवंबर को एसपी से मुलाकात की थी। शिकायती पत्र सौंप कहा था कि 14 जुलाई 2022 को उसकी शादी अनपरा निवासी फैसल अहमद से हुई थी। उसे ढाई वर्ष का एक बेटा है।
उसकी विधवा मां बलिया में दरगाह पर चादर आदि बेचने का कार्य करती थी। उन्होंने उसकी शादी के लिए अपनी जीवन भर की जमा पूंजी खर्च कर दी ससुराल पक्ष को 3.50 लाख नकद, कुछ गहने व अन्य उपहार दिए। बावजूद कम दहेज मिलने की बात कहते हुए पति फैसल, सास सलमा बेगम, जेठ अफजल अहमद, ननद रूबीना, सकीना, सबीना, सिमरन उसे प्रताड़ित करने लगे।
आरोप है कि देवर साकिब ने उसके साथ गलत हरकत की कोशिश शुरू कर दी। पीड़िता का दावा है कि उसके ससुर इसका विरोध जताते तो उन्हें डांट कर चुप करा दिया जाता। कई बार खाना-पीना बंद करने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़िता का कहना था कि चार माह पूर्व उपरोक्त सभी ने उसके साथ मारपीट की और शौहर ने तीन तलाक बोलते हुए घर से निकाल दिया।
इसके बाद वह अपनी मां के पास आ गई। रिश्तेदारों ने ससुराल के लोगों से बात की तो दो-तीन माह बाद आकर ले जाने का भरोसा दिया गया। गत 30 अक्तूबर की रात पता चला कि उसके शौहर ने दूसरी शादी रचा ली।
मामले में दुद्धी निवासी मोबिन अहमद पर दूसरी शादी करवाने का आरोप लगाया गया है। महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज के मुताबिक प्रकरण में पति सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।