{"_id":"68c478e130a9dd5f65038dd0","slug":"i-am-a-gangster-if-the-car-moves-i-will-blow-it-up-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-134251-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: मैं गैगस्टर बोल रहा हूं, यदि गाड़ी चली तो फूंक दूंगा...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: मैं गैगस्टर बोल रहा हूं, यदि गाड़ी चली तो फूंक दूंगा...
विज्ञापन

विज्ञापन
घोरावल। मैं गैंगस्टर बोल रहा हूं, गाड़ी चली तो फूंक दूंगा...। इस लहजे के साथ आए फोन ने एक अधिवक्ता की नींद उड़ा दी।
अगले दिन जिला कचहरी पहुंचने पर उसी नंबर से दूसरी बार कॉल आई तो कहा गया कि बस में आग लगा दी गई है। भागते हुए अधिवक्ता घोरावल थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राॅबटर्सगंज निवासी ओम प्रकाश त्रिपाठी जिला कचहरी में अधिवक्ता हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी एक बस राॅबर्ट्सगंज से घोरावल चलती है।
10 सितंबर की रात लगभग 8.30 बजे उनकी मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को घोरावल का बादशाह बताते हुए कहा कि गाड़ी घोरावल अब नही चलेगी। चलेगी तो फूंक दूगा।
मेरा घर खुटहा गांव में है औऱ मैं गैंगस्टर हूं। इस कॉल पर उन्होंने बहुत ध्यान नहीं दिया। अगले दिन यानी गत बृहस्पतिवार की सुबह जब वह कचहरी में थे उसी समय पूर्व के नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि उनके बस में आग लगी है।
घोरावल आओ, तुम्हारी हत्या भी कर देंगे। अपशब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Trending Videos
अगले दिन जिला कचहरी पहुंचने पर उसी नंबर से दूसरी बार कॉल आई तो कहा गया कि बस में आग लगा दी गई है। भागते हुए अधिवक्ता घोरावल थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राॅबटर्सगंज निवासी ओम प्रकाश त्रिपाठी जिला कचहरी में अधिवक्ता हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी एक बस राॅबर्ट्सगंज से घोरावल चलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 सितंबर की रात लगभग 8.30 बजे उनकी मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को घोरावल का बादशाह बताते हुए कहा कि गाड़ी घोरावल अब नही चलेगी। चलेगी तो फूंक दूगा।
मेरा घर खुटहा गांव में है औऱ मैं गैंगस्टर हूं। इस कॉल पर उन्होंने बहुत ध्यान नहीं दिया। अगले दिन यानी गत बृहस्पतिवार की सुबह जब वह कचहरी में थे उसी समय पूर्व के नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि उनके बस में आग लगी है।
घोरावल आओ, तुम्हारी हत्या भी कर देंगे। अपशब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।