{"_id":"694d7a1c43a12846590c2856","slug":"if-hindus-are-empowered-the-entire-country-will-be-benefited-ambareesh-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-139432-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिंदू सशक्त होगा तो पूरे देश का कल्याण होगा : अंबरीष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिंदू सशक्त होगा तो पूरे देश का कल्याण होगा : अंबरीष
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
पंचायत भवन जड़ेरुआ परिसर में बृहस्पतिवार को हिंदू सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि रहे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अंबरीष ने कहा कि हिंदू सशक्त होगा तो पूरे देश का कल्याण होगा। जीवन मूल्यों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना जिस परिकल्पना के साथ हुई थी, उसमें हम सभी कहां खड़े हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में पूर्व में कई देश पर आक्रमण हुए, जिसमें भारत भी शामिल था। बहुत सारे देश मानचित्र पर दिखते तो हैं, परंतु वहां की सभ्यता पूर्ण रूप से समाप्त हो गई है।
भारत और हिंदू का संस्कार, संस्कृति, चार धाम यात्रा आज भी कायम है। कहा कि हमारे संस्कार मंदिर के कारण गौर, गंगा, अर्चक, परिवार व्यवस्था के कारण पहचान बची रही। उन्होंने कहा कि जन्म के आधार पर भेदभाव न हो, ऐसे समाज की स्थापना करना हमारा मुख्य कार्य है। संपूर्ण हिंदू समाज को जाति, मत, पंथ, भाषा, और भौगोलिक सीमाओं से ऊपर उठकर संगठित और सशक्त संघ का प्रमुख उद्देश्य है। अध्यक्षता करते हुए लालजी त्रिपाठी ने कहा कि जातिगत छुआछूत की प्रथा को शास्त्रसम्मत नहीं माना गया। इस मौके पर सकल हिंदू समाज आयोजन समिति के विभाग संयोजक धनंजय पाठक, जिला संयोजक/अध्यक्ष आलोक कुमार चतुर्वेदी, राहुल, जितेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विकास सिंह चंदेल, संतोष कुमार, कपिल देव सिंह, ब्रह्मानंद तिवारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
