{"_id":"696d43ffc83057843c0e86db","slug":"incident-at-lodhi-in-robertsganj-kotwali-area-truck-challaned-13-times-miscreants-tried-to-crush-the-investigation-team-at-the-mineral-barrier-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-140621-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी की घटना, ट्रक का 13 बार चालान कट चुका हैखनिज बैरियर पर मनबढ़ों ने जांच दल को कुचलने की कोशिश की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी की घटना, ट्रक का 13 बार चालान कट चुका हैखनिज बैरियर पर मनबढ़ों ने जांच दल को कुचलने की कोशिश की
विज्ञापन
विज्ञापन
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में लाेढ़ी खनिज बैरियर पर चेकिंग के दौरान मनबढ़ों ने जांच दल को कुचलने का प्रयास किया।
बैरियर तोड़कर भाग रहे खनिज लदे ट्रक का पीछा करने के दौरान बिना नंबर प्लेट के आए दो थार सवारों ने सरकारी वाहन को आगे पीछे से घेर लिया। इससे ट्रक चालक उरमौरा में वाहन खड़ा कर भाग गया। पुलिस ने मामले में ट्रक मालिक, चालक सहित थार सवारों पर प्राथमिकी दर्ज की है।
खान निरीक्षक अतुल दुबे ने कि 17 जनवरी की सुबह खनिज लदे वाहनों की जांच की जा रही थी। ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ मानचित्रकार प्रभाकर कुमार सहित अन्य कर्मियों ने खनिज लदे ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो चालक बैरियर तोड़कर भागने लगा।
टीम ने उसका पीछा शुरू किया। तभी काले रंग के दो थार वाहन अचानक बीच में आए और सरकारी वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की। दोनों वाहन आगे पीछे आकर ट्रक को भगाते रहे। काफी दूर तक पीछा कर उरमौरा में ट्रक को पकड़ लिया। चालक मौके से भाग गया।
जांच की गई तो पता चला कि बिना वैध परिवहन पास के मोरम लदा था। एम परिवहन एप पर चेक करने पर पता चला कि वर्ष 2022 से 2025 के बीच वाहन पर उपखनिज चोरी और अधिक लोडिंग के 13 चालान मिले।
इससे स्पष्ट हुआ कि आदतन खनिज परिवहन में नियमों का उल्लंघन कर राजस्व की चोरी की जा रही है। कोतवाली प्रभारी आरएस वर्मा ने बताया कि खान निरीक्षक की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की कोशिश और राज्य राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अज्ञात वाहन मालिक, चालक और थार सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
बैरियर तोड़कर भाग रहे खनिज लदे ट्रक का पीछा करने के दौरान बिना नंबर प्लेट के आए दो थार सवारों ने सरकारी वाहन को आगे पीछे से घेर लिया। इससे ट्रक चालक उरमौरा में वाहन खड़ा कर भाग गया। पुलिस ने मामले में ट्रक मालिक, चालक सहित थार सवारों पर प्राथमिकी दर्ज की है।
खान निरीक्षक अतुल दुबे ने कि 17 जनवरी की सुबह खनिज लदे वाहनों की जांच की जा रही थी। ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ मानचित्रकार प्रभाकर कुमार सहित अन्य कर्मियों ने खनिज लदे ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो चालक बैरियर तोड़कर भागने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने उसका पीछा शुरू किया। तभी काले रंग के दो थार वाहन अचानक बीच में आए और सरकारी वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की। दोनों वाहन आगे पीछे आकर ट्रक को भगाते रहे। काफी दूर तक पीछा कर उरमौरा में ट्रक को पकड़ लिया। चालक मौके से भाग गया।
जांच की गई तो पता चला कि बिना वैध परिवहन पास के मोरम लदा था। एम परिवहन एप पर चेक करने पर पता चला कि वर्ष 2022 से 2025 के बीच वाहन पर उपखनिज चोरी और अधिक लोडिंग के 13 चालान मिले।
इससे स्पष्ट हुआ कि आदतन खनिज परिवहन में नियमों का उल्लंघन कर राजस्व की चोरी की जा रही है। कोतवाली प्रभारी आरएस वर्मा ने बताया कि खान निरीक्षक की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की कोशिश और राज्य राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अज्ञात वाहन मालिक, चालक और थार सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
