{"_id":"696db50b2aebaca9fb04585c","slug":"mother-murdered-in-front-of-her-son-in-sonbhadra-police-fir-against-accused-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पापा... पड़ोस वाले अंकल ने मां को बेल्ट से पीटकर पेड़ पर लटका दिया, आठ साल के मासूम के सामने मां की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पापा... पड़ोस वाले अंकल ने मां को बेल्ट से पीटकर पेड़ पर लटका दिया, आठ साल के मासूम के सामने मां की हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार
Sonbhara Crime News: सोनभद्र जिले में दिल दहलाने वाला खुलासा हुआ। एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला था। उसके आठ साल के बेटे ने घटना की पूरी कहानी अपने पिता को बताई। उसका कहना है कि पड़ोस के अंकल ने मां को बेल्ट से पीटा फिर मौत होने पर फंदे से लटका दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनाकछार के चरक पथली टोला में 15 जनवरी की रात हुई ललिता देवी की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। शनिवार की शाम पति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि ललिता की हत्या कर उसका शव फंदे से लटकाया गया था। तहरीर पर पुलिस ने रविवार को पड़ोस में रहने वाले युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
पुलिस को दी गई तहरीर में पति अमरेश पनिका ने बताया कि वह काम के सिलसिले में बाहर गया था। पत्नी ललिता देवी तीन बच्चों के साथ घर में थी। गत शुक्रवार की सुबह उसका शव घर के पास पेड़ पर फंदे से लटकता मिला था। सूचना पर घर आया और पत्नी का अंतिम संस्कार करने में लग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे ने पिता को बताई पूरी कहानी
अमरेश के घर पहुंचने पर उसके बड़े बेटे अमित कुमार (08) ने घटना की रात की पूरी कहानी बताई। कहा कि पापा बृहस्पतिवार की रात पड़ोस वाले खरभूलन शर्मा अंकल घर आए थे। वह पहले भी घर आते-जाते थे। मां ने उसे खाना बनाकर खिलाया। इसके बाद किसी बात को लेकर खरभूलन का मां से विवाद हो गया। गाली गलौज करते हुए खरभूलन ने बेल्ट से मां की जमकर पिटाई की। इसके बाद वह मां को घर के बाहर ले गया। पिटाई से आई चोट के कारण मां रो रही थी और थोड़ी देर बाद मां की मौत हो गई। इसके बाद खरभूलन ने पेड़ पर चढ़कर फंदा बनाया। मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए मां के गले में फंदा डालकर शव को पेड़ से लटका दिया और भाग गया।
डर के चलते घर से बाहर नहीं निकले बच्चे
अमरेश ने बताया कि डर के कारण रात में तीनों बच्चे घर से बाहर नहीं निकले। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। तब पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी एसओ शेषनारायण पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
