{"_id":"696d4772c83057843c0e86e4","slug":"6-people-including-two-women-died-in-road-accidents-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-140601-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत 6 की माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत 6 की माैत
विज्ञापन
जिला संयुक्त चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाऊस पर ममुआं गांव में सडक हादसे में महिला की मौत पर शोक
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी कोन/ सोनभद्र। जिले में सड़क हादसों में दो महिलाओं समें छह लोगों की माैत हो गई। 12 लोग घायल हो गए। ममुआं, देवरी चाैराहा, शक्तिनगर के ज्वालामुखी मंदिर मार्ग, अमिला घाटी और भुक्कू पहाड़ी के पास हादसे हुए।
अमिला धाम घाटी में शनिवार की देर शाम अनियंत्रित टेपों पलटने से बिगनी देवी (35) की मौत हो गई। हादसे में टेंपो सवार 12 अन्य लोग भी घायल हुए। सभी रामपुर बरकोनिया क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी कोन के बागेसोती जा रहे थे। पुलिस ने बिगनी का शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। घायलों काे प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई।
रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के लोग शनिवार को एक टेंपो में सवार होकर कोन ब्लॉक के बागेसोती गांव के लिए निकले थे।
शाम करीब 7.30 बजे टेंपो कोन थाना क्षेत्र के अमिला धाम घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के मनहठवा गांव निवासी बिगनी देवी (35), भीखमपुर गांव निवासी पूजा (35), दुपटिया गांव की देवकी (40) पत्नी उदय, करौंदिया गांव के शंकर उरांव (50), करैलवा गांव की रंजीता (40), मंडावा गांव की नंदनी (34), भीखमपुर गांव निवासी अनुपमा, निशा व राजेश, छोढ़ा गांव निवासी अवधेश और सिल्थम पटना गांव निवासी अमरावती घायल हो गए।
घटना के समय टेंपो में कुल 13 लोग सवार थे। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां बिगनी देवी को डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोन थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवप्रकाश यादव ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
बाइक फिसलने से घायल हुआ सूरज : हाथीनाला। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा तारा चंडी मंदिर के पास जवाडीडांड की तरफ से जा रहा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। उसे गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया। रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बाइक सवार कोटा के पतगडी निवासी सूरज वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग से जवाडीडांड की तरफ जा रहा था। उसी दौरान गुरमुरा स्थित तारा चंडी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने से घायल हो गया।
Trending Videos
अमिला धाम घाटी में शनिवार की देर शाम अनियंत्रित टेपों पलटने से बिगनी देवी (35) की मौत हो गई। हादसे में टेंपो सवार 12 अन्य लोग भी घायल हुए। सभी रामपुर बरकोनिया क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी कोन के बागेसोती जा रहे थे। पुलिस ने बिगनी का शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। घायलों काे प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के लोग शनिवार को एक टेंपो में सवार होकर कोन ब्लॉक के बागेसोती गांव के लिए निकले थे।
शाम करीब 7.30 बजे टेंपो कोन थाना क्षेत्र के अमिला धाम घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के मनहठवा गांव निवासी बिगनी देवी (35), भीखमपुर गांव निवासी पूजा (35), दुपटिया गांव की देवकी (40) पत्नी उदय, करौंदिया गांव के शंकर उरांव (50), करैलवा गांव की रंजीता (40), मंडावा गांव की नंदनी (34), भीखमपुर गांव निवासी अनुपमा, निशा व राजेश, छोढ़ा गांव निवासी अवधेश और सिल्थम पटना गांव निवासी अमरावती घायल हो गए।
घटना के समय टेंपो में कुल 13 लोग सवार थे। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां बिगनी देवी को डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोन थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवप्रकाश यादव ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
बाइक फिसलने से घायल हुआ सूरज : हाथीनाला। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा तारा चंडी मंदिर के पास जवाडीडांड की तरफ से जा रहा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। उसे गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया। रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बाइक सवार कोटा के पतगडी निवासी सूरज वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग से जवाडीडांड की तरफ जा रहा था। उसी दौरान गुरमुरा स्थित तारा चंडी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने से घायल हो गया।
