{"_id":"695ff762bcad5a231001bff2","slug":"manishs-half-century-powered-majestic-hitters-to-victory-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-140096-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: मनीष की अर्द्धशतकीय पारी से जीता मैजेस्टिक हिटर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: मनीष की अर्द्धशतकीय पारी से जीता मैजेस्टिक हिटर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र में बृहस्पतिवार को सहायक अभियंता सचिन राज यादव की स्मृति में जेई प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। अधिशासी अभियंता इं. सतीश यादव और इं. बीआर पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटा। खिलाड़ियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई।
उद्घाटन मैच मैजेस्टिक हिटर्स और लायंस टीम के बीच खेला गया। मैजेस्टिक हिटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष सिंह की शानदार 65 रनों की पारी की बदौलत 15 ओवरों में 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस टीम कप्तान कुलदीप मौर्य के 50 रनों के बावजूद 120 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष सिंह को प्रदान किया गया। मैजेस्टिक हिटर्स के कप्तान अमित पटेल ने जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दिया। अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र के अध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल सात टीमें भाग ले रही हैं और फाइनल मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा। कार्यक्रम में जेई संगठन के अध्यक्ष इं. धर्मेंद्र सिंह यादव, सचिव आवेश कुमार, ज्ञानेंद्र पटेल, राहुल चौहान, दुर्गेश कुमार, विकास रंजन, अनिल यादव, अमित पटेल आदि मौजूद रहे। यह टूर्नामेंट जूनियर इंजीनियरों के बीच खेल भावना और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम है।
Trending Videos
उद्घाटन मैच मैजेस्टिक हिटर्स और लायंस टीम के बीच खेला गया। मैजेस्टिक हिटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष सिंह की शानदार 65 रनों की पारी की बदौलत 15 ओवरों में 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस टीम कप्तान कुलदीप मौर्य के 50 रनों के बावजूद 120 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष सिंह को प्रदान किया गया। मैजेस्टिक हिटर्स के कप्तान अमित पटेल ने जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दिया। अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र के अध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल सात टीमें भाग ले रही हैं और फाइनल मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा। कार्यक्रम में जेई संगठन के अध्यक्ष इं. धर्मेंद्र सिंह यादव, सचिव आवेश कुमार, ज्ञानेंद्र पटेल, राहुल चौहान, दुर्गेश कुमार, विकास रंजन, अनिल यादव, अमित पटेल आदि मौजूद रहे। यह टूर्नामेंट जूनियर इंजीनियरों के बीच खेल भावना और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम है।