{"_id":"69613794cdee9fd1e1039c99","slug":"video-cdo-jagriti-awasthi-answered-questions-from-young-people-in-sonbhadra-2026-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"मैडम जी... मुझे भी आईएएस बनना है, आपने कैसे की तैयारी, जानें जवाब; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मैडम जी... मुझे भी आईएएस बनना है, आपने कैसे की तैयारी, जानें जवाब; VIDEO
मैडम जी, मुझे भी आईएएस बनना है। आपने तैयारी कैसे की। 12वीं में किस वर्ग से पढ़ाई की। ऑप्शनल में कौन सा विषय चुना था... शुक्रवार को ऐसे ढेरों सवाल सीडीओ जागृति अवस्थी रुबरु हुईं। डीआईओएस कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कॅरियर मार्गदर्शन मेले में बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ राजकीय विद्यालयों के होनहार बच्चों से मुखातिब थीं। उन्होंने एक-एक बच्चे के पास जाकर उनके कॅरियर के बारे में पूछा। उसके लिए की जा रही तैयारी की जानकारी ली। शिक्षकों को निर्देश दिए कि इन बच्चों से नियमित संपर्क में रहें। उन्हें सही मार्गदर्शन दें। जरूरत पर संबंधित विभागों और स्थानों पर ले जाएं, जिससे उन्हें चीजों को समझने-जानने में सहूलियत हो।
मेले में विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्रा उसी पोशाक में थे, जिसमें उन्हें अपना कॅरियर बनाना था। कोई आईपीएस का ड्रेस पहनकर आया तो कोई वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, नर्स और पायलट के रूप में। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के इन बच्चों की रुचि और जागरूकता को देखकर सीडीओ भी उत्साहित हुईं। उनकी हौसलाफजाई करते हुए कहा कि जिस परिवेश से यह बच्चे आते हैं, वहां तमाम दिक्कतें हैं। उसके बावजूद इनके उत्साह में कमी नहीं है। इनके सपनों को पंख लगाना हमारी जिम्मेदारी है। शिक्षकों से कहा कि बच्चों को जरूरी किताबें, जानकारियां उपलब्ध कराते रहें। संबंधित दफ्तर, फैक्ट्री, बैंक आदि जगहों पर एक्सपोजर विजिट कराएं। कहा कि जो अभिभावक सजग होते हैं, उन्हीं के बच्चे सफल होते हैं, ठीक उसी तरह जो शिक्षक सजग होते हैं, उनके भी बच्चे कॅरियर में आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, डीआईओएस जयराम सिंह, बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह, डीसी समग्र शिक्षा अरविंद सिंह चौहान सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे। संचालन राजकीय हाईस्कूल बेलहत्थी के प्रधानाध्यापक अमर सिंह ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।