केंद्रीय मंत्री व टीकमगढ़ लोकसभा सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों ने एक ही परिवार के नाम पर 60 से अधिक योजनाएं चलाईं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसी भी योजना का नाम किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर नहीं, बल्कि राष्ट्र के नाम पर रखा है। यह बात उन्होंने शुक्रवार दोपहर टीकमगढ़ शहर के सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन वीबी जी रामजी योजना को लेकर किया गया था। इस अवसर पर डॉ. खटीक ने योजना की विशेषताओं और इसके उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय मनरेगा में लगातार घोटाले सामने आते रहे, जिससे योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए।
डॉ. खटीक ने कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने इसमें व्यापक सुधार किए हैं। इसी क्रम में योजना का नाम बदलकर वीबी जी रामजी योजना रखा गया है, ताकि इसे नई सोच, नई पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ लागू किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि नई व्यवस्था के तहत तकनीक का अधिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और वास्तविक लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें- MP News: इंदौर के रालामंडल में भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी सहित तीन की मौत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की प्राथमिकता गरीब, किसान, मजदूर और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का कल्याण है। सरकार की योजनाएं किसी राजनीतिक परिवार का महिमामंडन करने के लिए नहीं, बल्कि देश के समग्र विकास के लिए बनाई जा रही हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थानीय भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।