मध्यप्रदेश के हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ढाबा संचालक सहित चार आरोपियों के खिलाफ दरिंदगी एवं अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। इनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
एडिशनल एसपी हरदा अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने डायल-112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। पीड़िता ने बताया कि खुदिया गांव के पास स्थित एक ढाबे पर उसे काम दिलाने के बहाने बुलाया गया था। वहां ढाबा संचालक आनंद ने उसे जबरन शराब पिलाई। नशे की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद वहां मौजूद उसके अन्य साथियों ने भी बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया।
ये भी पढ़ें- इंदौर के रालामंडल में भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी सहित तीन की मौत
पीड़िता के अनुसार सभी आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने जबरदस्ती उसे भी शराब पिलाई। घटना के बाद महिला डर और सदमे में थी। पुलिस ने महिला का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया है और बयान दर्ज किए गए हैं।
पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन का मोबाइल फोन करीब दो दिनों तक बंद रहा, जिससे परिवार चिंतित था। जब मोबाइल चालू हुआ तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। भाई ने यह भी बताया कि पीड़िता अशिक्षित है, जिसका फायदा आरोपियों ने उठाया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए को दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा।